अडाणी ग्रीन एनर्जी की कैपेसिटी 15,000 MW के पार, गौतम अडाणी ने ट्वीट कर दी जानकारी


adani green energy, adani, adani group, gautam adani, solar energy, wind energy, renewable energy, g

Photo:GAUTAM ADANI पूरे पूर्वोत्तर को अक्षय ऊर्जा से बिजली प्रदान कर सकती है कंपनी

भारत की सबसे बड़ी रीन्यूएबल एनर्जी कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने 15,000 मेगावाट (MW) की ऐतिहासिक परिचालन क्षमता (Operationl Capacity) को पार कर नया रिकॉर्ड बना दिया है। कंपनी की ऑपरेशनल कैपेसिटी अब 15,539.9 मेगावाट तक पहुंच गई है। ये उपलब्धि भारत में अभी तक की सबसे तेज और सबसे बड़ी क्षमता वृद्धि को दर्शाती है। अडाणी ग्रीन एनर्जी के ऑपरेशनल पोर्टफोलियो में 11,005.5 मेगावाट सोलर एनर्जी, 1,977.8 मेगावाट विंड एनर्जी और 2556.6 मेगावाट विंड-सोलर हाइब्रिड कैपेसिटी शामिल है।

गौतम अडाणी ने ट्वीट कर दी जानकारी

अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने सोमवार को ट्वीट कर कंपनी की इस खास उपलब्धि की जानकारी दी। गौतम अडाणी ने लिखा, ”ये बताते हुए खुशी हो रही है कि अडानी ग्रीन ने 15,000 मेगावाट अक्षय ऊर्जा क्षमता को पार कर लिया है, जो भारत के इतिहास में सबसे बड़ा और सबसे तेज हरित ऊर्जा निर्माण है। खावड़ा के रेगिस्तानी परिदृश्य से लेकर दुनिया के शीर्ष 10 हरित ऊर्जा उत्पादकों में गौरवपूर्ण स्थान तक, ये मील का पत्थर एक संख्या से कहीं ज्यादा है।”

2030 तक 50,000 मेगावाट तक पहुंचना लक्ष्य

AGEL भारत की पहली और एकमात्र रीन्यूएबल एनर्जी कंपनी है, जिसने मुख्य रूप से ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट्स के माध्यम से ये ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। कंपनी की इस उपलब्धि पर AGEL के सीईओ आशीष खन्ना ने कहा, “15,000 मेगावाट की उपलब्धि को पार करना बहुत गर्व की बात है। ये उपलब्धि हमारी टीम के अथक फोकस और डेडिकेशन का प्रमाण है। ये हमारे प्रोमोटरों के दूरदर्शी नेतृत्व और हमारे निवेशकों, ग्राहकों, टीम और भागीदारों के अटूट समर्थन के बिना संभव नहीं होता, जो हर कदम पर हमारे साथ खड़े रहे हैं। हमारा लक्ष्य 2030 तक 15,000 मेगावाट से 50,000 मेगावाट तक और भी तेजी से बढ़ना है, भारत और दुनिया को स्थायी ऊर्जा समाधानों से बिजली देने के अपने मिशन में मजबूती से आगे बढ़ते रहना है।”

पूरे पूर्वोत्तर को अक्षय ऊर्जा से बिजली प्रदान कर सकती है कंपनी

AGEL का 15,539.9 मेगावाट का मौजूदा परिचालन पोर्टफोलियो लगभग 79 लाख घरों को बिजली दे सकता है। कंपनी द्वारा उत्पादित की जाने वाली ग्रीन एनर्जी 13 अलग-अलग भारतीय राज्यों को रोशन कर सकती है। AGEL का परिचालन पोर्टफोलियो पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र को अक्षय ऊर्जा से बिजली प्रदान कर सकता है। ये मील का पत्थर AGEL द्वारा भारत को बेजोड़ गति और पैमाने पर स्वच्छ और सस्ती ऊर्जा प्रदान करने के 10 साल पूरे करने के साथ मेल खाता है।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *