जंग थम गई नहीं टला खतरा! अब UN ने किया बड़ा दावा, कहा-‘ईरान फिर शुरू कर सकता है यूरेनियम एनरिचमेंट प्रोग्राम’


Iran Nuclear Program
Image Source : AP
Iran Nuclear Program

Iran Nuclear Program: इजरायल और ईरान के बीच जंग थम चुकी है। जंग के दौरान अमेरिका ने भी हवाई हमले कर ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस दौरान कई बार दावा किया कि ईरान के परमाणु संयंत्रों को अमेरिकी हमलों में भारी नुकसान पहुंचा है। लेकिन, अब यूनाइटेड नेशन्स न्यूक्लियर वॉचडॉग ने जो कहा है वह अमेरिकी दावों से विपरीत नजर आ रहा है।

‘ईरान को नुकसान तो हुआ लेकिन…’

यूनाइटेड नेशन्स न्यूक्लियर वॉचडॉग की ओर से कहा गया है कि ईरान कुछ ही महीनों में फिर से यूरेनियम एनरिच करने की प्रक्रिया शुरू कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी (IAEA) के डायरेक्टर जनरल राफेल ग्रॉसी ने सीबीएस न्यूज से बात करते हुए कहा कि अमेरिका की ओर से की गई एयर स्ट्राइक से ईरान के न्यूक्लियर इन्फ्रास्ट्रक्चर को बड़ा नुकसान तो हुआ है लेकिन देश की ताकत को नहीं खत्म किया जा सका है।

‘ईरान के पास मौजूद हैं क्षमताएं’

ग्रॉसी ने इंटरव्यू में ईरान पर बात करते हुए कहा, “सच कहें तो, कोई यह दावा नहीं कर सकता कि सब कुछ गायब हो गया है और वहां कुछ भी नहीं है। उनके पास जो भी क्षमताएं थीं, वो अभी भी हैं। कुछ ही महीनों में वो कई सेंट्रीफ्यूज चलाकर एनरिच यूरेनियम का उत्पादन कर सकते हैं।” हालांकि, ग्रॉसी ने यह भी कहा कि यूरेनियम को कन्वर्ट और एनरिच करने को लेकर ईरान की झमता कमजोर जरूर हुई है लेकिन उसकी टेक्निकल एक्सपर्टीज अभी बरकरार है। 

Iran Nuclear Program

Image Source : AP

Iran Nuclear Program

ट्रंप के इस बयान ने मचाई सनसनी

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, हाल ही में ट्रंप के उस बयान ने सनसनी मचा दी थी जिसमें उन्होंने ईरान को चेतावनी दी थी। यह पूछे जाने पर कि क्या वह जरूरी होने पर ईरान की न्यूक्लियर साइट्स पर बमबारी की जाएगी। इस पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘हां, जरूर बिना किसी सवाल के।’ 

इजरायल ने कर दी है ईरान से बड़ी मांग

देखने वाली बाच यह भी है कि भले ही इजरायल और ईरान के बीच जंग खत्म हो गई है लेकिन हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। हाल ही में इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि ईरान को खतरनाक स्तर तक संवर्धित (एनरिच) किए गए यूरेनियम को वापस करना होगा। एनरिच यूरेनियम से ही परमाणु बम बनाया जा सकता है। माना जाता है कि ईरान अपने यूरेनियम को 60 फीसदी तक एनरिच कर चुका था। अगर यह  स्तर 90 प्रतिशत तक पहुंच जाता तो ईरान परमाणु बम बनाने में सक्षम हो जाता।

यह भी पढ़ें:

ईरान के शीर्ष मौलवी ने ट्रंप और नेतन्याहू को बता दिया ‘अल्लाह के दुश्मन’, दोनों के खिलाफ फतवा किया जारी

‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर इंडोनेशिया में भारतीय अधिकारी के बयान पर विवाद के बाद दूतावास ने जारी किया बयान

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *