पंचायत की रिंकी ने बदली टोली, मां से प्रधानी छिनते ही दुश्मन के साथ दिए पोज, लोग बोले- ‘अलगे फ्रॉड चल रहा है’


Sanvikaa
Image Source : INSTAGRAM
बनराकस के साथ दिखी रिंकी।

‘पंचायत’ प्राइम वीडियो की सबसे सफल सीरीज में से एक है, जिसका हाल ही में चौथा सीजन आया है। इस सीरीज ने पहले सीजन से ही दर्शकों के बीच धूम मचा रखी है और अब चौथे सीजन के साथ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। इस सीरीज की अलग ही फैन फॉलोइंग है और इसके एक-एक किरदार ने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। फिर चाहे वो सचिव जी हों, प्रधान जी या फिर बनराकस, सभी दर्शकों के दिलों में बस चुके हैं। इस सीरीज को दर्शक इतना सीरियसली ले रहे हैं कि अगर कोई कलाकार किसी के साथ नजर आ जाए तो कमेंट करने वालों की लाइन लग जाती है। ऐसा ही कुछ रिंकी का किरदार निभाने वाली सान्विका के साथ भी हुआ, जिनकी दुश्मन टोली के सदस्य के साथ तस्वीर वायरल हो रही है।

दुर्गेश कुमार ने सान्विका के साथ शेयर की फोटो

दरअसल, हाल ही में बनराकस का किरदार निभाने वाले दुर्गेश कुमार ने सान्विका के साथ तस्वीर शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर पर यूजर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। यूजर इस फोटो पर ऐसे-ऐसे कमेंट कर रहे हैं कि देखकर किसी की भी हंसी छूट जाए। फोटो में जहां दुर्गेश कुमार कुर्ता-पैंट में नजर आ रहे हैं, वहीं सान्विका साड़ी में नजर आ रही हैं और दोनों साथ में हंसते-मुस्कुराते पोज दे रहे हैं।

रिंकी और बनराकस की फोटो पर यूजर्स के रिएक्शन

फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘रिंकी ने पार्टी बदल ली।’ एक अन्य ने लिखा- ‘यहां तो अलगे फ्रॉड चल रहा है।’ एक यूजर लिखता है- ‘एक थप्पड़ ही तो मारा था सचिव जी ने इसका ये मतलब थोड़े न होता है भूषण जी।’ वहीं कुछ ने तो भूषण के साथ फोटो क्लिक कराने पर रिंकी को गद्दार तक का टैग दे दिया। यूजर लिखता है- ‘ए रिंकिया तुम तो पार्टी ही बदल ली।’ एक लिखता है- ‘रिंकी तो गद्दार निकली।’

पंचायत 4 को अब तक की सबसे कम रेटिंग

बता दें, हाल ही में पंचायत का चौथा सीजन अमेजन प्राइम वीडियो पर जारी किया गया है, जिसे दर्शकों से हमेशा की तरह इस बार भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव जैसे कलाकार इस सीरीज में लीड रोल में हैं। अब तक इस सीरीज के 4 सीजन आ चुके हैं और चारों को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। पंचायत सीरीज के अब तक के सीजन पर नजर डाली जाए तो इसे अब तक की सबसे कम रेटिंग मिली है। आईएमडीबी पर इसे सिर्फ 8.4 रेटिंग मिली है, जबकि इसके पिछले सीजन्स में से पहले को 8.8, दूसरे को 9.6 वहीं तीसरे को 9 रेटिंग मिली है। लेकिन, इस सीजन को आईएमडीबी पर 8.4 रेटिंग ही मिल सकी है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *