‘पंचायत 4’ के बाद फुलेरा की एक फोटो हुई वायरल, लोग इस तरह ले रहे हैं मजे


Phulera, Panchayat series, viral photo
Image Source : SOCIAL MEDIA
वायरल हो रही फोटो

आज के समय में OTT प्लेटफॉर्म का चलन बहुत बढ़ गया है। लोग OTT प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग सीरीज और मूवी अपने पसंद के मुताबिक देख रहे हैं। OTT पर ऐसे कई सीरीज हैं जिन्हें लोगों ने बहुत प्यार दिया है और उन्हीं में से एक सीरीज ‘पंचायत‘ भी है। पंयाचत ने पहले सीजन से ही लोगों के दिलों में अपना घर बना लिया है और लोगों से उसे अभी भी उतना ही प्यार मिल रहा हैं। इस सीरीज के 4 सीजन आ चुके हैं और अब लोगों को पांचवें सीजन का बेसब्री से इंतजार है। लोग जानना चाहते हैं कि आगे क्या होगा। मगर उससे पहले सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। उसमें पंचायत ऑफिस, पानी की टंकी आदि नजर आ रहा है यानी फुलेरा की ही फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो को देखने के बाद लोग मजे ले रहे हैं।

वायरल हुई फोटो में क्या दिखा?

अभी जो फोटो वायरल हो रही है उसमें वहीं पंचायत ऑफिस नजर आ रहा है। वही पानी की टंकी नजर आ रही है जहां सचिव जी और रिंकी की पहली मुलाकात हुई थी। मगर इसमें जो अलग चीज नजर आ रही है वो बारिश के बाद वहां हुई कीचड़ है। दरअसल फोटो में नजर आ रहा है कि वहां बारिश के करण वहां हर तरफ कीचड़ हो गया है और इसी चीज को लेकर मजे ले रहे हैं। अब यह फोटो कब की है, इसकी पुष्टि तो नहीं हो पाई मगर उसे देखकर लोग मजेदार कमेंट जरूर कर रहे हैं। उससे पहले आप एक बार पोस्ट देख लीजिए।

यहां देखें वायरल फोटो

आपने अभी जो फोटो देखी उसे इंस्टाग्राम पर GHANTAA नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और फोटो के सबसे ऊपर लिखा है, ‘भूषण के प्रधान बनने के बाद फुलेरा की हालत।’ खबर लिखे जाने तक फोटो को 30 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। फोटो देखने के बाद लोगों ने भी मजे लिए हैं। एक यूजर ने लिखा- देख रहा है बिनोद, हैंडपंप भी उखाड़ लिया। दूसरे यूजर ने लिखा- खेलिए बारिश बारिश। तीसरे यूजर ने लिखा- और दो भूषण को वोट। चौथे यूजर ने लिखा- छी ससूर। एक अन्य यूजर ने लिखा- देख रहा है बिनोद क्या हालत बना रखा है इन लोगों ने।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

जय हो धूप बत्ती वाली माता की! लड़की ने बनाई ऐसी रील जो आपने पहले नहीं देखी होगी, Video वायरल

हरियाणवी गाने पर डांस कर मचाया धमाल, क्यूट सी इस बच्ची की परफॉर्मेंस देख दिल हार बैठे लोग





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *