पंजाबी हिप हॉप, राजस्थानी फोक और हिंदी मेलोडी, रिलीज होते ही छाया कृष्णा गौतम का Me & You, यूट्यूब पर मचाई धूम


Krishna Gautam
Image Source : INSTAGRAM
कृष्णा गौतम के नए गाने ने मचाई धूम।

यूट्यूब पर आए दिन कोई ना कोई बवाल काटता रहता है। कभी यो यो हनी सिंह यूट्यूब पर छाए रहते हैं तो कभी भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह अपने बवाली अंदाज से बवाल काटते नजर आते हैं। पिछले दिनों संजू राठौड़ के ‘शेकी शेकी’ ने धूम मचाई, जिसमें बिग बॉस फेम ईशा मालवीय नजर आई थीं। अब यूट्यूब पर एक नया-नवेला गाना धूम मचा रहा है, जिसने रिलीज होते ही गदर काट दिया है। हम जिस गाने की बात कर रहे हैं वो है ‘Me & You’, जिसे हाल ही में जारी किया गया है और रिलीज होते ही यूट्यूब पर धूम मचा दी है।

रिलीज होते ही छाया मी एंड यू

कृष्णा गौतम और तूफान सिंह गिल के इस गाने को XYZ म्यूजिक वीडियो नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है, जिसे कुछ घंटे पहले ही जारी किया गया है और इसने अभी से सबका दिल जीत लिया है। ये गाना ऐसा है जिसे सुनते ही किसी के भी पैर थिरकने लगें और इसकी खासियत है कि ये पंजाबी हिप हॉप, राजस्थानी फोक म्यूजिक और हिंदी मेलोडी का एक जबरदस्त कॉम्बिनेशन है।

कृष्णा गौतम का दिखा जबरदस्त अंदाज

पिछले दिनों ही मेकर्स ने इस गाने का पोस्टर जारी किया था, जिसको देखते ही फैंस के बीच इसका इंतजार शुरू हो गया था जो अब खत्म हो चुका है। इस म्यूजिक वीडियो की जान कृष्णा गौतम हैं, जिन्होंने अपने अंदाज से सबका दिल जीत लिया है। जबरदस्त अंदाज और ग्लैमरस अदाओं से वह फैंस का दिल जीत रही हैं। मी एंड यू पर यूजर भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने रिएक्शन देते हुए लिखा- ‘किलर’ वहीं एक अन्य ने लिखा- ‘अमेजिंग और सबसे अलग। कृष्णा गौतम ने दिल जीत लिया।’ ऐसे ही कमेंट्स से कमेंट सेक्शन भरा हुआ है।

मी एंड यू ने जीता फैंस का दिल

गाने में कृष्णा गौतम के अपोजिट तूफान सिंह गिल हैं, जिनके रफ एंड टफ लुक और दमदार रैप ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। दोनों के बीच की केमिस्ट्री भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इस गाने की बात की जाए तो इसे तूफान सिंह गिल, स्वरजीत सिंह, शाहीन खान, और शहनाज खान ने गाया है, जबकि संगीत दिया है स्टार डीएक्स ने। वहीं इसके कोरियोग्राफ और डायरेक्टर अंकन सेन और साहिल खान हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *