पटना में लव जिहाद: छठ में अर्घ्य देकर जीता दिल, 3 साल यौन शोषण के बाद मारपीट, बीफ खिलाकर धर्म परिवर्तन की कोशिश


Seraj
Image Source : INDIA TV
आरोपी सेराज

बिहार के पटना से लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां एक मुस्लिम युवक ने खुद को हिंदू बनाकर एक हिंदू लड़की को अपने प्रेम जला में फंसाया। वहीं, जब लड़के की हकीकत लड़की को पता चली तो उसने लड़की के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस बीच उसे बीफ भी खिलाया और इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाया। इससे परेशान होकर लड़की ने महिला थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आरोपी लड़का एनएमसीएच में पीजी का छात्र है।

युवती ने बताया कि तीन साल एनएमसीएच में इलाज कराने के दौरान आरोपी सेराज से मिली थी। मुलाकात के समय उसने अपना नाम सोनू बताया था। लड़के ने खुद को हिन्दू बताने के लिए छठ घाट पर जाकर अर्घ्य भी दिया और प्रसाद खाकर कहा “यह छठ तुम्हारे लिए किया हूं। मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं।” उसने शादी का झासा देकर प्रेम संबंध बनाए, लेकिन एक दिन युवती को लड़के की सच्चाई पता चल गई। 

दूसरी लड़की से किया निकाह

लड़की ने जब सेराज से पूछा कि झूठ बोलकर प्रेम संबंध क्यों बनाया तो लड़के ने कहा कि अगर वह अपना असली नाम बताता तो लड़की प्रेम के लिए नहीं मानती, इसलिए खुद को हिन्दू बताया था। इसके बाद वह लड़की के साथ रहने लगा। जब लड़की ने शादी का दबाव बनाया तो जबरदस्ती इस्लाम कबूल करने की बात कहकर मारपीट करने लगा। इस बीच सब्जीबाग ले जाकर लड़की को बीफ भी खिलाया। पांच दफे नमाज पढ़ने और छह तरह के कलमा सीखने का दबाव देने लगा। जब वह इस्लाम कुबुल नहीं की तो इस साल ईद में दूसरी लड़की से निकाह कर लिया। 

लड़के का परिवार बोला- दो शादियां जायज

युवती ने कहा कि जब उसको निकाह की जानकारी मिली तो लड़के के घर पहुंच गई। लेकिन वहां उसके साथ परिवार वालों ने मारपीट की और कहा कि उनके धर्म में दो शादियां जायज है। युवती ने कहा कि लड़का उसका अपहरण कराने की कोशिश कर रहा है। वह डर से इधर-उधर रह रही है।

पांच दिनों तक महिला थाने प्राथमिकी दर्ज नहीं की

युवती ने कहा कि वह प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए 14 जून को महिला थाने पहुंची थी। लेकिन प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाने की पुलिस ने पांच दिनों तक एक थाना से दूसरे थाने में भटकाता रहा। 19 जून 2025 को डीजीपी जनता दरबार में गई तो महिला थाने में रेप, धोखा और अपहरण की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उसने कहा कि उसके साथ लव जिहाद किया गया है, इसके बाद भी कोई धारा नहीं जोड़ा गया है।

(पटना से बिट्टू कुमार की रिपोर्ट)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *