विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ेंगे ऋषभ पंत, क्या एजबेस्टन में हो पाएगा ये कमाल?


Rishabh Pant & Virat Kohli
Image Source : GETTY
ऋषभ पंत और विराट कोहली

Rishabh Pant Can Break Virat Kohli Record: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने इस टेस्ट मैच के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब भारतीय टीम हर हाल में दूसरे मैच को जीतकर वापसी करना चाहेगी। इस मुकाबले में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पास विराट कोहली के एक खास रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा। विराट ने एजबेस्टन में भारतीय खिलाड़ी के रूप में टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और पंत के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा।

विराट कोहली से आगे निकल जाएंगे ऋषभ पंत?

विराट कोहली अपने टेस्ट करियर में एजबेस्टन के मैदान पर सिर्फ 2 मैच खेल पाए। उन दो मैचों की चार पारियों में विराट के बल्ले से 231 रन आए हैं। इस दौरान उनका औसत 57.75 का रहा है। इस मैदान पर विराट का हाईएस्ट स्कोर 149 रहा है जो उन्होंने 2018 में बनाया था। वहीं ऋषभ पंत की बात करें तो उन्होंने अब तक इस मैदान पर सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है। उस एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में पंत ने 101.50 के औसत से 203 रन बनाए हैं। इस मैदान पर पंत एक शतक भी लगा चुके हैं और उनका हाईएस्ट स्कोर 146 रन है। इस वेन्यू पर भारतीय बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पंत विराट से सिर्फ 28 रन पीछे हैं। वह आगामी टेस्ट मैच में विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

लीड्स टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने किया था शानदार प्रदर्शन

इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन किया था। उस मैच की दोनों पारियों में उनके बल्ले से शतक देखने को मिला था। पहली पारी में उन्होंने 134 रन बनाए थे, वहीं दूसरी पारी में 118 रन बनाकर आउट हुए थे। टीम इंडिया को एजबेस्टन टेस्ट मैच जीतना है तो पंत को वहां भी इसी तरह का प्रदर्शन करना होगा। अब देखना ये होगा कि वह सीरीज के बचे हुए मुकाबलों में इस फॉर्म को जारी रख पाते हैं या नहीं।

यह भी पढ़ें

बुमराह के भरोसे भारतीय गेंदबाजी, पूर्व कप्तान ने स्टार बॉलर को प्लेइंग 11 में शामिल करने की मांग की

12 साल पहले डेब्यू, अब जाकर 21वें टेस्ट में 38 साल के बल्लेबाज ने ठोक दिया धमाकेदार शतक

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *