
तारानगर पुलिस ने लड़की को लव जिहाद से बचाया
राजस्थान पुलिस ने एक लापता लड़की की तलाश करने में तत्परता दिखाते हुए उसे ओमान में बिकने से बचा लिया। 18 साल की लड़की के परिजनों ने पुलिस को बताया था कि उनकी बेटी घर से गहने और नकद रुपये लेकर फरार हो गई है। इसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू की और संबंधित जगहों पर भी इसकी सूचना दी। भारतीय दूतावास से संपर्क करने के बाद राजस्थान पुलिस ने दिल्ली पुलिस के साथ समन्वय किया और लड़की को ओमान के लिए रवाना होने से पहले ही पकड़ लिया।
मामला चुरू जिले के तारानगर कस्बे का है। यहां रहने वाली एक हिंदू युवती को ओमान में रहने वाले मोहम्मद इस्लाम ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था। मोहम्मद इस्लाम भी मूल रूप से तारानगर का ही रहने वाला है, लेकिन फिलहाल वह ओमान में रहता है।
पासपोर्ट बनवाया, ओमान बुलाया
हिंदू लड़की की उम्र 18 साल है और तीन महीने पहले ही आरोपी ने उसका पासपोर्ट बनवाया था। लिहाजा जब दोनों की बात शुरू हुई, तब लड़की नाबालिग थी और उसकी उम्र 18 साल होते ही आरोपी ने उसका पासपोर्ट बनवा दिया। इसके बाद उसे ओमान बुलाया। प्यार में पागल लड़की मोहम्मद इस्लाम की बताई कैब में बैठी और तारानगर से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गई। घर से निकलते समय वह अपने साथ एक लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के गहने भी ले आई थी।
परिजनों ने की शिकायत
लड़की के घर से गायब होने के बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत की। लड़की के भाई ने बताया कि बहन बिना बताए घर से निकल गई है। वह अपने साथ गहने और पैसे भी ले गई है। ऐसे में पुलिस ने लड़की की तलाश शुरू की और संबंधित जगहों पर इसकी जानकारी भी दी। जब लड़की के दिल्ली एयरपोर्ट में होने की बात पता चली तो दिल्ली पुलिस और भारतीय दूतावास की मदद से चूरू पुलिस ने उसे प्लेन में चढ़ने से पहले ही इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पकड़ लिया।
परिजनों को सौंपी युवती
चुरू एसपी जय यादव स्वयं तारानगर पहुंचे और परिजनों को युवती को सुपुर्द किया। इस मौके पर स्थानीय भाजपा नेता राकेश जांगिड़ और समाज के लोगों ने एसपी यादव का साफा पहनाकर अभिनंदन किया। पुलिस के अनुसार, मोहम्मद इस्लाम मूलतः तारानगर का निवासी है और फिलहाल ओमान के मस्कट में रहता है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही उसके खिलाफ गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू होगी।
(चूरू से अमित शर्मा की रिपोर्ट)