
25 साल पहले रिलीज हुआ था ये गाना
कुछ गानों का क्रेज सालों-साल जस का तस बना रहता है। 25 साल पहले भी एक ऐसा ही गाना रिलीज हुआ था जो आज भी दर्शकों के बीच जिसका क्रेज अभी भी बना हुआ है। जब ये गाना रिलीज हुआ तो लोग इसके दीवाने हो गए थे और आज तक इसे सुनते ही झूमने लगते हैं। हम बात कर रहे हैं मशहूर पंजाबी सॉन्ग ‘दिल चोरी साडा हो गया’ की, जो साल 2000 में रिलीज हुआ था। इस गाने को पंजाबी सिंगर हंस राज हंस ने गाया था और यही वो सॉन्ग है जिसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया।
5 मिनट 9 सेकेंड के गाने ने जब मचाई धूम
5 मिनट 9 सेकेंड के ‘दिल चोरी साडा हो गया’ जब रिलीज हुआ तो ऐसा बवाल काटा कि ये ब्लॉकबस्टर बन गया। इस गाने से पहले भी हंस राज हंस के कई गाने रिलीज हुए थे, जिन्होंने उन्हें पहचान तो दिलाई लेकिन वो फेम नहीं मिला, जिसकी उन्हें उम्मीद थी। ‘दिल चोरी साडा हो गया’ से पहले उनके ‘नाची जो सडे नाल’, ‘दिल टोटो’ और ‘पंजाबी मैशअप’ रिलीज हुए थे, लेकिन 2000 में रिलीज हुए दिल चोरी साडा ने उन्हें ऐसी लोकप्रियता दिलाई कि फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
हंस राज हंस के सबसे सफल गानों में से एक
हंस राज हंस का ये गाना जब रिलीज हुआ, लोगों का फेवरेट बन गया और आज भी उनके सबसे हिट सॉन्ग्स में से एक है। आज भी ये गाना हंस राज हंस के टॉप 10 गानों में से एक है और अब भी कोई भी पार्टी-शादी हो, इस गाने के बिना अधूरी लगती है। इस गाने को आनंद राज आनंद ने म्यूजिक दिया था और लिरिक्स शाम बलाकर ने लिखे थे। वहीं सालों बाद इसका रीमिक्स वर्जन भी रिलीज हुआ, जिसे ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में नुसरत भरूचा, सनी सिंह और कार्तिक आर्यन पर फिल्माया गया था।
बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी गाए गाने
हंस राज हंस की बात करें तो सिंगर का जन्म पंजाब के जालंधर के पास शफीपुर नाम के गांव में हुआ था। शुरुआत में उन्होंने पंजाबी गाने गाए और फिर धीरे-धीरे बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई। उन्होंने नायक, जोड़ी नंबर 1, पटियाला हाउस, बिच्छू, मॉनसून वेडिंग, ब्लैक एंड व्हाइट और मौसम जैसी फिल्मों के लिए भी गाने गाए और सिंगिंग इंडस्ट्री के साथ-साथ राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं।