IND vs ENG: बुमराह दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नही? कोच ने प्लेइंग 11 को लेकर कर दिया बड़ा खुलासा


IND vs ENG
Image Source : GETTY
जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में फिलहाल मेजबान इंग्लैंड 1-0 से आगे है। पहला टेस्ट हारने के बाद अब भारतीय टीम की नजरें दूसरे मुकाबले में जोरदार वापसी पर टिकी हुई हैं। इसी बीच इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट से पहले अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। हैरानी की बात यह रही कि इंग्लिश टीम ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। इंग्लैंड की टीम घोषित होते ही अब भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

बुमराह को लेकर संशय बरकरार

दूसरे टेस्ट से पहले सबसे बड़ी चर्चा भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर हो रही है। यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि वह एजबेस्टन में होने वाले इस मुकाबले में खेलेंगे या नहीं। भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डोइशे ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बुमराह की फिटनेस पर अगले 24 घंटों में अंतिम फैसला ले लिया जाएगा।

डोइशे ने बुमराह को लेकर कहा कि जसप्रीत बुमराह चयन के लिए उपलब्ध हैं। शुरुआत से ही यह तय था कि वह इस सीरीज के पांच में से तीन मुकाबले खेलेंगे। पिछले टेस्ट के बाद उन्हें आठ दिन का ब्रेक मिला है। हम मौजूदा पिच, उनकी फिटनेस, वर्कलोड और आगे के मुकाबलों को ध्यान में रखते हुए फैसला करेंगे। फिलहाल कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।

कौन होंगे दो स्पिनर?

कोच ने यह भी साफ कर दिया कि भारतीय टीम इस मैच में दो स्पिनरों के साथ उतरने की योजना बना रही है। दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में दो स्पिनरों के चयन की संभावना ने दिलचस्प स्थिति पैदा कर दी है। लीड्स की पिच की तरह ही एजबेस्टन की पिच भी बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जा रही है। साथ ही गर्म मौसम के कारण पिच के धीमे होने और स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। पहले टेस्ट में भारत को दूसरे स्पिनर की कमी खली थी, और इसी को ध्यान में रखते हुए डोइशे ने साफ संकेत दिया कि इस बार टीम दो फ्रंटलाइन स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर सकती है। उन्होंने कहा कि हमारी रणनीति में बदलाव की पूरी संभावना है। दो स्पिनर खिलाने की मजबूत संभावना है। बस यह देखना है कि उन दो में कौन-कौन होंगे।

(PTI Inputs)

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *