Railway Fare: 1 जुलाई से आपके शहर तक जाने वाली ट्रेन का कितना बढ़ रहा है किराया? यहां समझ लें गणित


साधारण श्रेणी में 500 किलोमीटर तक रेल किराये कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

Photo:INDIA TV साधारण श्रेणी में 500 किलोमीटर तक रेल किराये कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

भारतीय रेल से सफर करना 1 जुलाई 2025 से महंगा होने जा रहा है। लेकिन सफर कितना महंगा पड़ेगा, यह जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। रेल मंत्रालय ने 1 जुलाई से यात्री ट्रेन सेवाओं के मूल किराए को युक्तिसंगत बना दिया है। रेलवे का कहना है कि ऐसा किराया संरचनाओं को सुव्यवस्थित करने और यात्री सेवाओं की वित्तीय स्थिरता बढ़ाने के मकसद से किया गया है। खैर, अब आपके शहर तक जाने वाली ट्रेन का किराया कितना बढ़ने जा रहा है इसे समझने से पहले सरकार की तरफ से किराये में बढ़ोतरी से जुड़ी घोषणाएं समझ लेते हैं। 

कितनी बढ़ोतरी होगी लागू

पीआईबी के मुताबिक, साधारण श्रेणी में 500 किलोमीटर तक रेल किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। 501 से 1500 किलोमीटर की दूरी के लिए 5 रुपये और 2500 किलोमीटर तक की दूरी के लिए 10 रुपये और 2501 से 3000 किलोमीटर की दूरी के लिए 15 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। यह संशोधित किराया 1 जुलाई 2025 को या उसके बाद बुक किए गए टिकटों पर लागू होगा। इस तारीख से पहले जारी किए गए टिकट बिना किसी किराया एडजस्टमेंट के मौजूदा किराए पर वैध रहेंगे। 

किस क्लास में प्रति किलोमीटर कितनी हुई है बढ़ोतरी

पीआईबी के मुताबिक, नॉन एसी साधारण श्रेणी के ट्रेन (गैर-उपनगरीय ट्रेन) के सेकेंड क्लास में प्रति किलोमीटर आधा पैसा (0.5 पैसे) बढ़ाया जा रहा है। इसी श्रेणी के स्लीपर क्लास में 0.5 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है और फर्स्ट क्लास में भी 0.5 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह, नॉन एसी मेल-एक्सप्रेस ट्रेन के सेकेंड क्लास, स्लीपर क्लास और फर्स्ट क्लास में भी 1 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा, एसी चेयर कार, एसी 3-टियर/3-इकोनॉमी, एसी 2-टियर, और एसी फर्स्ट/एग्जीक्यूटिव क्लास/एग्जीक्यूटिव अनुभूति क्लास में 02 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। 

अब समझिए आपके शहर तक जाने वाली ट्रेन का बढ़ा किराया

  • उदाहरण के लिए आप आनन्द विहार टर्मिनल से भागलपुर जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन से सफर करना चाहते हैं।
  • यहां बता दें, दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी 1209 किलोमीटर है, जिसमें एसी 3 का मौजूदा किराया 1505 रुपये है।
  • इस टिकट में बेस किराया 1348 रुपये है, जबकि इसके अलावा इसमें रिजर्वेशन चार्ज 40 रुपये, सुपरफास्ट चार्ज 45 रुपये और कुल जीएसटी 72 रुपये (5% लगता है) भी शामिल हैं। कैलकुलेशन के मुताबिक, 1209 किलोमीटर के सफर के लिए अब आपको 2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ोतरी के हिसाब से बेस फेयर में 24.18 रुपये ज्यादा देने होंगे।
  • यानी अब नया बेस फेयर 1348 + 24.18  रुपये= 1372.18 रुपये हो जाएगा। 
  • अब 1372.18 रुपये बेस फेयर पर रिजर्वेशन चार्ज 40 रुपये + सुपरफास्ट चार्ज 45 रुपये देने होंगे, जो जुड़कर 1457.18 रुपये होते हैं। 
  • अब 1457.18 रुपये पर आपको 5 प्रतिशत जीएसटी भी चुकाना है, जो कैलकुलेशन के मुताबिक, 72.859 रुपये होता है।
  • यानी आखिर में अब कुल नया किराया 1457.18 + 72.859 = 1530.039 रुपये या राउंड फिगर में 1530 रुपये हो जाएगा। 

किराये से जुड़ीं ये चीजें नहीं बदली हैं

एक बात जरूर समझ लें, रिजर्वेशन फीस, सुपरफास्ट सरचार्ज और दूसरे शुल्क अपरिवर्तित रहेंगे। साथ ही जीएसटी लागू नियमों के अनुसार लगाया जाता रहेगा और किराया निर्धारण के सिद्धांत मौजूदा मानदंडों के अनुसार ही रहेंगे। रेल मंत्रालय ने संशोधित किराया संरचना के सुचारू कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए सभी क्षेत्रीय रेलवे को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। क्षेत्रीय रेलवे को सभी स्टेशनों पर किराया डिस्प्ले को अपडेट करने का भी निर्देश दिया गया है। 

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *