
भगवान शिव
सनातन धर्म में सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित किया गया है। माना जाता है कि इस दिन अगर सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा-अर्चना की जाए तो भगवान शिव उसके हर दुख दूर कर देंगे। साथ ही भक्त की सभी मनोकामना भी पूर्ण करते हैं और घर के भंडार हमेशा भरे रहते हैं। पूजा के साथ-साथ सोमवार के दिन कुछ उपाय करने का विधान है। इससे भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्त के सभी दुख दूर कर देते हैं।
सोमवार के उपाय
आर्थिक तंगी दूर करने का उपाय
अगर आप काफी दिनों से आर्थिक रूप से परेशान हैं तो आप भगवान भोलेनाथ की पूजा करें। साथ ही सोमवार की रात शिव मंदिर जाकर शिवलिंग के सामने घी का दीपक जलाएं। इससे भगवान शिव प्रसन्न होंगे और जातक के जीवन में धन संबंधी परेशानी दूर कर देंगे।
मानसिक स्वास्थ्य के लिए उपाय
सोमवार के दिन जातक को भगवान शिव की पूजा के साथ ही व्रत करना चाहिए। इससे आपका मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा होगा। साथ ही शिवलिंग पर जलाभिषेक करने से आपके घर में बरकत आएगी और आपका मानसिक स्वास्थ्य भी सुधरेगा।
नौकरी से जुड़ी समस्या दूर करने का उपाय
अगर आपकी नौकरी में कोई बाधा आ रही है तो सोमवार के दिन शिवलिंग पर शहद की धार बनाकर अर्पित करें। इससे आपको नौकरी या व्यवसाय में तरक्की मिलेगी। भगवान शिव आपके सभी कष्ट दूर करेंगे।
गृह क्लेश दूर करने का उपाय
अगर आपके घर में आए दिन क्लेश हो रहे हैं तो आपको मानसिक शांति की तलाश हैं तो सोमवार के दिन शिव मंदिर में जाकर भगवान शिव को बेलपत्र अर्पित करना चाहिए। साथ ही गरीब और जरुरतमंद के बीच चावल दान करें। इससे आपके घर का माहौल सुधरेगा।
निसंतान के लिए उपाय
अगर संतान की कामना है तो सोमवार के दिन मंदिर में जाकर रुद्राक्ष दान करें। इससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और आपके सभी दुख दूर करते हैं। यह आपको कम से कम 108 सोमवार करना है।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
ये भी पढ़ें:
Vastu Tips: घर की इन 5 जगहों पर कभी न करें भोजन, घर से चली जाएंगी लक्ष्मी
Sawan 2025 Start Date: कब से शुरू हो रहा पवित्र माह सावन? जानें तारीख और पूजन विधि