
यशस्वी जायसवाल
Yashasvi Jaiswal: भारतीय टीम जब बुधवार को बर्मिंघम के मैदान में एक बार फिर से उतरेगी तो सभी की नजर यशस्वी जायसवाल पर होगी। जायसवाल को टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की टीम खूब भाती है, पिछले मैच में भी जायसवाल ने शतक लगाया था, लेकिन उनका शतक टीम की जीत में काम नहीं आया। इस बीच अगर अगले मुकाबले में यशस्वी जायसवाल का बल्ला ठीक से चल गया तो वे महानतम बल्लेबाजों से एक डॉन ब्रेडमैन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। चलिए आपको बताते हैं कि वो कौन सा रिकॉर्ड है, जो जायसवाल ध्वस्त कर सकते हैं।
अब तक ऐसा रहा है यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड
यशस्वी जायसवाल ने अब तक 20 टेस्ट मैचों की 38 पारियों में 1903 रन बनाने का काम किया है। उनके नाम पांच शतक और 10 अर्धशतक दर्ज हैं। उनका औसत 52 के करीब का है। उनकी ओर से बनाए गए 1903 में से 817 रन तो जायसववाल ने केवल इंग्लैंड के ही खिलाफ बनाए हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा टेस्ट मैच भी इसी टीम के खिलाफ खेले हैं। अब जायसवाल के पास मौका है कि अगले ही टेस्ट में इंग्लिश टीम के खिलाफ अपने 1000 रन पूरे करें।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में जल्द पूरे करेंगे 1000 रन
इंग्लैंड के खिलाफ 1000 टेस्ट रन पूरे करने लिए जायसवाल को केवल 183 और रन बनाने हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में एक हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड सर डॉन ब्रेडमैन के नाम है। जो अभी तक टूटा नहीं है। डॉन ब्रेडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ एक हजार टेस्ट रन बनाने के लिए केवल 13 पारियां ली थीं।
जायसवाल के सामने सुनहरा मौका
जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 11 टेस्ट पारियां खेली हैं। यानी अगर अगले मैच की पहली पारी में ही जायसवाल ने जरूरी रन बना दिए तो वे ब्रेडमैन का रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे। लेकिन अगर पहली और दूसरी पारी में मिलाकर जायसवाल ने ये 183 रन बनाए तो ये उनकी 13वीं पारी होगी। यानी वे डॉन ब्रेडमैन को पीछे तो नहीं छोड़ पाएंगे, लेकिन उनकी बराबरी जरूर कर लेंगे।