
मोनालिसा
महाकुंभ मेला 2025 की खोज मोनालिसा आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं। मोनालिसा के एक्टिंग डेब्यू का पहले ही ऐलान हो गया था, लेकिन अब तक उनका बॉलीवुड डेब्यू नहीं हुआ है। हालांकि, सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपने फैंस के साथ कोई न कोई नया वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिसमें वह अपनी एक्टिंग स्किल्स फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्म ‘चालबाज’ के एक डायलॉग पर लिपसिंक करते हुए वीडियो शेयर किया था और अब वह रामायण की सीता मैया बन गई हैं। मोनालिसा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक वायरल सीन पर लिप सिंक करती दिखाई दे रही हैं।
सीता मैया बनीं मोनालिसा
हाल ही में मोनालिसा ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह ‘रामायण’ के एक वायरल सीन पर लिप सिंक करती दिखीं। वीडियो में उन्होंने इतनी जबरदस्त एक्टिंग की कि जिसने भी ये वीडियो देखा वायरल गर्ल की तारीफ किए बिना नहीं रह पाया। इस वीडियो में वह दीपिका चिखलिया द्वारा निभाए माता सीता का डायलॉग बोलती हुई काफी इंप्रेसिव लगीं। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘एक्टिंग का प्रयास।’ इस वीडियो से एक बात तो जाहिर है कि मोनालिसा लगातार अपनी एक्टिंग स्किल्स पर काम कर रही हैं और ये उनके वीडियो में भी साफ देखा जा सकता है। मोनालिसा के वीडियो पर कमेंट करते हुए कई यूजर्स ने उनकी तारीफ कही। वहीं कुछ का कहना है कि इस वीडियो को देखकर उन्हें दीपिका चिखलिया याद आ गईं।
एक्टिंग ट्रेनिंग ले रही हैं मोनालिसा
बता दें, मोनालिसा एकाएक तब चर्चा में आ गई थीं जब प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान वह माला बेचने गई थीं। इसी दौरान उनके कुछ वीडियो सामने आए, जिसमें उनकी कजरारी आंखें देखते ही लोग उनके दीवाने हो गए। हर तरफ इस वायरल गर्ल की चर्चा शुरू हो गई और लोग उनके साथ सेल्फी क्लिक करने लगे। प्रयागराज से लौटने के बाद उन्हें फिल्मी ऑफर भी मिलने लगे। बताया जा रहा है कि वह ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ से अपना फिल्मी डेब्यू करने जा रही हैं, जिसे सनोज मिश्रा बना रहे हैं। इस फिल्म के लिए मोनालिसा एक्टिंग की ट्रेनिंग भी ले रही हैं।
मोनालिसा का पहला गाना भी हुआ वायरल
पिछले दिनों ही मोनालिसा का पहला गाना रिलीज हुआ था, जिसमें वह अपनी सादगी से लोगों को अपना दीवाना बनाने में सफल रहीं। अपने पहले म्यूजिक वीडियो में वह एक्टर उत्कर्ष सिंह के साथ नजर आईं और 4 मिनट 10 सेकेंड के इस गाने ने कुछ ही घंटों में धूम मचा दी थी। इस गाने में कभी वह दुल्हन के लिबास में दिखीं तो कभी ट्रेडिशनल लुक से सबका दिल चुराती दिखीं। इस गाने में वह एक अमीर शख्स की बेटी के रूप में नजर आई थीं, जिसकी तस्वीर देखने के बाद हीरो उनके प्यार में पड़ जाता है।