
बेन स्टोक्स और जसप्रीत बुमराह
IND vs ENG, 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा, लेकिन अभी तक भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई है। सबसे बड़ा सवाल जसप्रीत बुमराह के खेलने को लेकर बना हुआ है। दूसरे टेस्ट में बुमराह उतरेंगे या नहीं, इसका पता तो मैच के दिन ही चलेगा। फिलहाल टीम मैनेजमेंट की ओर से इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। इस बीच इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बुमराह को लेकर अपनी राय दी है।
मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब स्टोक्स से बुमराह की संभावित मौजूदगी को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि यह भारत की समस्या है। वे इससे निपट लेंगे। वह इंग्लैंड के कप्तान हैं। उनसे जब भारतीय टीम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अच्छी टीम है। वे हमेशा कड़ी टक्कर देते हैं, कड़ी मेहनत करते हैं। उसके खिलाड़ी बहुत जुनूनी हैं। उन्होंने यह भी माना कि इंटरनेशनल लेवल पर खेल रहे खिलाड़ियों पर हमेशा दबाव होता है लेकिन भारत की तरफ से विशेष कर क्रिकेट में खेलने पर अन्य टीमों की तुलना में अधिक दबाव होता है। स्टोक्स ने खुद को ऋषभ पंत का बड़ा प्रशंसक बताया। उन्होंने कहा कि वह पंत के आक्रामक अंदाज के फैन हैं।
पंत बहुत खतरनाक
स्टोक्स ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए कहा कि वह पंत के खेल के बहुत बड़े फैन हैं। वो जिस अंदाज में खेलते हैं, वो काबिल-ए-तारीफ है। चाहे कोई भी फॉर्मेट हो, पंत आक्रामकता के साथ खेलते हैं। पिछले मैच में उन्होंने दो शानदार शतक लगाए। हमें पता है कि वो कभी भी मैच का रुख पलट सकते हैं। उनके खेलने के तरीके से हमें मौके भी मिलते हैं, लेकिन वह बेहद खतरनाक खिलाड़ी हैं।
इंग्लैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं
दूसरे टेस्ट से पहले दोनों टीमों के कप्तान अपनी रणनीतियों में कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाह रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि बुमराह को लेकर भारत क्या फैसला लेता है और पंत एक बार फिर इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ कितना असरदार साबित होते हैं। दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का 30 जून को ही ऐलान कर दिया था। इंग्लिश टीम में कोई बदलाव नहीं है।
(PTI Inputs)
यह भी पढ़ें:
IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह बाहर, वॉशिंगटन सुंदर अंदर, ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन