
इच्छा और तपस्या।
कलर्स टीवी का पॉपुलर शो ‘उतरन’ जब 2008 में शुरू हुआ था, तब इसने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली थी। इस शो की कहानी दो छोटी बच्चियों तपस्या और इच्छा की दोस्ती और फिर दुश्मनी पर आधारित थी। इच्छा एक नौकरानी की बेटी थी जबकि तपस्या अमीर घर की इकलौती वारिस थी। शुरू में दोनों में गहरी दोस्ती दिखाई गई, लेकिन जैसे-जैसे वे बड़ी होती हैं, समाज और पारिवारिक भेदभाव की वजह से उनके रिश्ते में खटास आ जाती है। शो के दौरान इच्छा का किरदार लोगों को उसकी मासूमियत और सादगी के चलते बेहद पसंद आया था, वहीं तपस्या की शरारत और नटखट अंदाज भी खूब सराहा गया। इन दोनों चाइल्ड आर्टिस्ट्स ने न केवल शो को सफल बनाया, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी एक खास जगह बना ली। अब सालों बाद ये दोनों बच्चियां काफी बड़ी हो चुकी हैं और एक्टिंग की दुनिया से दूर होकर बिल्कुल अलग फील्ड में अपना करियर बना रही हैं।
स्पर्श खानचंदानी (इच्छा)
इच्छा का किरदार निभाने वाली स्पर्श खानचंदानी अब 22 साल की हो गई हैं। उन्होंने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहकर अपने करियर को एक नई दिशा दी है। स्पर्श अब लॉ की पढ़ाई कर रही हैं और अपने पिता, जो पेशे से वकील हैं, के नक्शे कदम पर चल रही हैं। शो के बाद वह कुछ और टीवी प्रोजेक्ट्स और ‘विक्रम बेताल’ जैसे माइथोलॉजिकल सीरियल में नजर आईं, लेकिन उसके बाद उन्होंने पूरी तरह से पढ़ाई पर फोकस कर लिया। अब स्पर्श का लुक भी पूरी तरह बदल चुका है और वह बेहद स्टाइलिश और मैच्योर नजर आती हैं।
स्पर्श कंचनदानी।
इशिता पांचाल (तपस्या)
छोटी तपस्या का किरदार निभाने वाली इशिता पांचाल अब 24 साल की हो चुकी हैं और उन्होंने भी एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनकी बड़ी-बड़ी आंखें और मासूमियत आज भी फैंस को याद है। इशिता ने अपने माता-पिता की तरह मेडिकल फील्ड को चुना और अब वह एमबीबीएस पूरी कर चुकी हैं। इशिता ने सोशल मीडिया और पब्लिक अपीयरेंस से भी दूरी बना ली है और एक पूरी तरह प्राइवेट लाइफ जी रही हैं।
इशिता पांचाल।
बदल दी जीवन की राह
इन दोनों टैलेंटेड चाइल्ड एक्टर्स का ट्रांजिशन यह दिखाता है कि टीवी इंडस्ट्री से जुड़ने के बावजूद उन्होंने अपने भविष्य को लेकर एक ठोस और अलग रास्ता चुना। एक समय जिन बच्चियों ने हमें टीवी स्क्रीन पर खूब एंटरटेन किया था, आज वो अपनी-अपनी फील्ड में एक नया मुकाम हासिल कर रही हैं। बता दें, एक वक्त था जब लोग दोनों ही बच्चियों के दीवाने थे और इनकी कमाल की एक्टिंग देखने के लिए टीवी स्क्रीन से चिपके रहते थे।