
कर्नाटक में कांग्रेस ने साफ किया रुख।
कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की सरकार के भीतर अंदरूनी कलह की खबरें लगातार सामने आ रही थीं। ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि पार्टी राज्य में मुख्यमंत्री बदल सकती है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस मामले में कहा था कि इस बारे में फैसला पार्टी आलाकमान करेगा। इसके बाद कांग्रेस के कर्नाटक मामलों के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला भी कर्नाटक में पार्टी के विधायकों से मुलाकात कर रहे थे। हालांकि, अब सुरजेवाला ने साफ कर दिया है कि कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा। यानी अब ये साफ हो गया है कि कर्नाटक में सीएम का पद सिद्धारमैया के पास ही रहेगा।
