‘पाकिस्तान भेजने वाले कैलाशा जाएं’, दिलजीत दोसांझ के सपोर्ट में ये क्या बोले नसीरुद्दीन शाह, भड़क गए लोग


Naseeruddin Shah, Diljit Dosanjh
Image Source : INSTAGRAM
नसीरुद्दीन शाह और दिलजीत दोसांझ।

दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी3’ विवादों के बीच उलझ गई हैं। इसे भारत में रिलीज न करते हुए विदेश में रिलीज किया जा रहा है। फिल्म की रिलीज पाकिस्तान में भी हुई है, जहां इसे देखने काफी दर्शक पहुंच रहे हैं। भारत में हर दिन के साथ विवाद बढ़ रहा है और लोग दिलजीत को फिल्मों में बैन करने से लेकर उनका पासपोर्ट बैन करने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच उन्हें दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह का साथ मिल गया है। नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत दोसांझ का खुलकर समर्थन कर दिया है। ये प्रतिक्रिया उस विवाद के बाद आई है, जहां जिसमें दिलजीत पर पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर के साथ आगामी फिल्म सरदार जी 3 में अभिनय करने को लेकर आलोचना की जा रही है। 

वायरल हो रहा नसीरुद्दीन शाह का पोस्ट

सोशल मीडिया पर दिलजीत को ट्रोल किया जा रहा है और कुछ लोग इस सहयोग को भारत-विरोधी करार दे रहे हैं। नसीरुद्दीन शाह ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए फेसबुक पोस्ट के माध्यम से अपनी नाराजगी जाहिर की और साफ शब्दों में कहा कि दिलजीत दोसांझ को सिर्फ इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि वह एक मशहूर चेहरा हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म की कास्टिंग का जिम्मा निर्देशक का होता है, न कि अभिनेता का और इस बात को नजरअंदाज करते हुए कुछ लोग जानबूझकर दिलजीत को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं।

क्या बोले नसीरुद्दीन शाह

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मैं दिलजीत के साथ मजबूती से खड़ा हूं। जुमला पार्टी का गंदा चालबाज विभाग उन पर हमला करने का मौका तलाश रहा है और उन्हें लगता है कि अब उन्हें मौका मिल गया है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो लोग असल में फिल्म की कास्टिंग के जिम्मेदार हैं, उन्हें कोई नहीं जानता, जबकि दिलजीत एक मशहूर नाम है। इसलिए उन्हें ही निशाना बनाया जा रहा है।’ नसीरुद्दीन शाह ने यह भी कहा कि दिलजीत ने फिल्म के लिए हां सिर्फ इसलिए कहा क्योंकि उसके मन में किसी भी तरह की नफरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें भारत और पाकिस्तान के आम लोगों के बीच व्यक्तिगत स्तर पर संवाद बनाए रखने की जरूरत है, न कि उसे खत्म करने की।

Naseeruddin Shah

Image Source : INSTAGRAM

नसीरुद्दीन शाह का पोस्ट।

नसीरुद्दीन शाह पर भड़के लोग

उन्होंने लिखा, ‘ये गुंडे जो चाहते हैं, वह यह है कि भारत और पाकिस्तान के आम लोग आपस में बातचीत करना बंद कर दें। मेरे खुद के पाकिस्तान में कुछ करीबी रिश्तेदार और प्यारे दोस्त हैं। कोई मुझे उनसे मिलने या जब भी मन करे, उन्हें अपना प्यार भेजने से नहीं रोक सकता। अंत में पाकिस्तान चले जाओ कहने वालों से कहूंगा कैलासा जाओ।’ बता दें, नीसरुद्दीन शाह इस तरह के तीखे बयान देने से कभी भी पीछे नहीं रहते। वो हमेशा आगे आकर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं और इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही कहा और अब उनका बयान वायरल हो गया है। इस पोस्ट के वायरल होते ही उन्हें ट्रोल किया जाने लगा है और लोगों का कहना है कि वो देश का साथ नहीं दे रहे और बल्कि देश के साथ गद्दारी करने वाले लोगों के सपोर्ट में हैं। एक बार फिर उन्हें कई लोगों ने राष्ट्र विरोधी कहा। वहीं चंद लोग ऐसे भी हैं जो एक्टर के विचारों से सहमति जता रहे हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *