‘महावतार’ से लेकर YRF तक, ये हैं भारतीय सिनेमा के 5 सबसे दमदार सिनेमैटिक यूनिवर्स, लगाते हैं सुपरहिट की झड़ी


  • भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है – अब फिल्में अकेली कहानियों तक सीमित नहीं रहीं। अब निर्माता सिनेमैटिक यूनिवर्स का निर्माण कर रहे हैं, जहां एक से अधिक फिल्में आपस में जुड़ी होती हैं और एक बड़े नैरेटिव का हिस्सा होती हैं। दर्शकों को इन यूनिवर्स में न केवल एक्शन, रोमांच और इमोशन देखने को मिलता है, बल्कि हर नई फिल्म में किसी पुराने किरदार की झलक या कहानी से जुड़ा नया पहलू भी देखने को मिलता है। आइए नज़र डालते हैं ऐसे 5 सबसे दिलचस्प और चर्चित इंडियन सिनेमैटिक यूनिवर्स पर:

    Image Source : Instagram

    भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है – अब फिल्में अकेली कहानियों तक सीमित नहीं रहीं। अब निर्माता सिनेमैटिक यूनिवर्स का निर्माण कर रहे हैं, जहां एक से अधिक फिल्में आपस में जुड़ी होती हैं और एक बड़े नैरेटिव का हिस्सा होती हैं। दर्शकों को इन यूनिवर्स में न केवल एक्शन, रोमांच और इमोशन देखने को मिलता है, बल्कि हर नई फिल्म में किसी पुराने किरदार की झलक या कहानी से जुड़ा नया पहलू भी देखने को मिलता है। आइए नज़र डालते हैं ऐसे 5 सबसे दिलचस्प और चर्चित इंडियन सिनेमैटिक यूनिवर्स पर:

  • महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स - यह यूनिवर्स भारतीय माइथोलॉजी पर आधारित है और भगवान विष्णु के दस प्रमुख अवतारों को एनिमेशन के जरिए भव्य रूप में प्रस्तुत करेगा। इसकी शुरुआत

    Image Source : Instagram

    महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स – यह यूनिवर्स भारतीय माइथोलॉजी पर आधारित है और भगवान विष्णु के दस प्रमुख अवतारों को एनिमेशन के जरिए भव्य रूप में प्रस्तुत करेगा। इसकी शुरुआत “महावतार नरसिंह” से हो रही है, जो 25 जुलाई 2025 को रिलीज होगी। इसके बाद इस यूनिवर्स में ये फिल्में आएंगी-समहावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार द्वारकाधीश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033), महावतार कल्कि पार्ट 1 (2035) और महावतार कल्कि पार्ट 2 (2037)। यह यूनिवर्स भारतीय धार्मिक कथाओं को आधुनिक ग्राफिक्स और सिनेमाई स्केल पर पेश करने की कोशिश कर रहा है, जिससे युवा पीढ़ी भी माइथोलॉजी से जुड़ सके।

  • मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स- मैडॉक फिल्म्स द्वारा तैयार यह यूनिवर्स भारत का पहला और सबसे सफल हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स बन चुका है। इसकी शुरुआत

    Image Source : Instagram

    मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स- मैडॉक फिल्म्स द्वारा तैयार यह यूनिवर्स भारत का पहला और सबसे सफल हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स बन चुका है। इसकी शुरुआत “स्त्री” (2018) से हुई थी और इसके बाद भेड़िया, मुंज्या, और जल्द आने वाली स्त्री 2 ने इस यूनिवर्स को और मजबूती दी है। इनकी आने वाली फिल्में हैं, थामा (2025), शक्ति शालिनी (2025), भेड़िया 2 (2026), चामुंडा (2026), स्त्री 3 (2027), महामुंज्या (2027), पहला महायुद्ध (2028) और दूसरा महायुद्ध (2028)। यह यूनिवर्स डराने के साथ-साथ हंसाता भी है और एक यूनिक इंडियन फैंटेसी वर्ल्ड का निर्माण कर रहा है।

  • YRF स्पाई यूनिवर्स- यशराज फिल्म्स का स्पाई यूनिवर्स अब तक का सबसे बड़ा भारतीय एक्शन-सिनेमैटिक यूनिवर्स बन चुका है। इसकी शुरुआत एक था टाइगर (2012) से हुई थी, फिर टाइगर ज़िंदा है, वॉर और पठान जैसी फिल्मों ने इसे एकीकृत यूनिवर्स बना दिया। आने वाली प्रमुख फिल्में हैं: वॉर 2 (2025) और अल्फा (2025)। यह यूनिवर्स रॉ एजेंट्स की कहानियों, हाई-ऑक्टेन एक्शन और ग्लोबल मिशन के जरिए दर्शकों को हर बार रोमांच से भर देता है।

    Image Source : Instagram

    YRF स्पाई यूनिवर्स- यशराज फिल्म्स का स्पाई यूनिवर्स अब तक का सबसे बड़ा भारतीय एक्शन-सिनेमैटिक यूनिवर्स बन चुका है। इसकी शुरुआत एक था टाइगर (2012) से हुई थी, फिर टाइगर ज़िंदा है, वॉर और पठान जैसी फिल्मों ने इसे एकीकृत यूनिवर्स बना दिया। आने वाली प्रमुख फिल्में हैं: वॉर 2 (2025) और अल्फा (2025)। यह यूनिवर्स रॉ एजेंट्स की कहानियों, हाई-ऑक्टेन एक्शन और ग्लोबल मिशन के जरिए दर्शकों को हर बार रोमांच से भर देता है।

  • लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स - तमिल फिल्म निर्देशक लोकेश कनगराज द्वारा निर्मित यह यूनिवर्स ड्रग माफिया, पुलिस और अंडरवर्ल्ड की टकराहट पर आधारित है। यह यूनिवर्स रॉ, ग्रिट्टी और एक्शन-भरा है। अब तक इसमें तीन फिल्में आ चुकी हैं, कैथी (2019), विक्रम (2022)और लियो (2023) अब अगली फिल्म बेंज आने वाली है, जो इस यूनिवर्स की कहानी को और आगे ले जाएगी, भले इसे डायरेक्ट कोई और कर रहा हो। LCU फैंस के लिए लगातार एक्शन और इमोशन से भरा अनुभव बना रहा है।

    Image Source : Instagram

    लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स – तमिल फिल्म निर्देशक लोकेश कनगराज द्वारा निर्मित यह यूनिवर्स ड्रग माफिया, पुलिस और अंडरवर्ल्ड की टकराहट पर आधारित है। यह यूनिवर्स रॉ, ग्रिट्टी और एक्शन-भरा है। अब तक इसमें तीन फिल्में आ चुकी हैं, कैथी (2019), विक्रम (2022)और लियो (2023) अब अगली फिल्म बेंज आने वाली है, जो इस यूनिवर्स की कहानी को और आगे ले जाएगी, भले इसे डायरेक्ट कोई और कर रहा हो। LCU फैंस के लिए लगातार एक्शन और इमोशन से भरा अनुभव बना रहा है।

  • प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स- प्रशांत वर्मा द्वारा निर्मित यह यूनिवर्स भारतीय पौराणिक कथाओं और सुपरहीरो जॉनर का एक जबरदस्त मेल है। इसकी शुरुआत हनु-मन (2024) से हुई, जिसने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि इंडियन सुपरहीरो यूनिवर्स की नींव भी रखी। अब आने वाली है जय हनुमान, जिसमें हनुमान का किरदार अब ऋषभ शेट्टी निभाने जा रहे हैं। PVCU की खासियत यह है कि ये देसी जड़ों से जुड़ा रहते हुए भी ग्लोबल स्तर पर प्रतिस्पर्धा की क्षमता रखता है।

    Image Source : Instagram

    प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स- प्रशांत वर्मा द्वारा निर्मित यह यूनिवर्स भारतीय पौराणिक कथाओं और सुपरहीरो जॉनर का एक जबरदस्त मेल है। इसकी शुरुआत हनु-मन (2024) से हुई, जिसने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि इंडियन सुपरहीरो यूनिवर्स की नींव भी रखी। अब आने वाली है जय हनुमान, जिसमें हनुमान का किरदार अब ऋषभ शेट्टी निभाने जा रहे हैं। PVCU की खासियत यह है कि ये देसी जड़ों से जुड़ा रहते हुए भी ग्लोबल स्तर पर प्रतिस्पर्धा की क्षमता रखता है।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *