‘मैं नहीं करती कुछ भी…’, शेफाली जरीवाला की मौत के बाद वायरल हुआ ये वीडियो, बौखला गए लोग


Shefali jariwala
Image Source : INSTAGRAM
शेफाली जरीवाला।

‘कांटा लगा’ फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की मौत को अब चार दिन हो गए हैं, लेकिन अब भी लोगों को यकीन नहीं हो पा रहा कि वो इस दुनिया में नहीं हैं। शेफाली जरीवाला की मौत न सिर्फ उनके परिवार वालों को बल्कि उनके चाहने वाले फैंस को भी काफी आहत की है। ‘बिग बॉस 13’ में अपनी छाप छोड़ने वाली शेफाली जरीवाला अब भले ही लोगों के बीच नहीं हों, लेकिन उनकी बातें अब भी लोगों के बीच घूम रही हैं। उनके कई पुराने वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं और चर्चा का विषय बने हुए हैं। उनकी मौत के बाद अब एक वीडियो काफी सुर्खियों में है। खास तौर पर ये वीडियो तब चर्चा में आया जब पुलिस सूत्रों ने खुलासा कि उनके घर से एंटी एजिंग दवाएं मिलीं और मौत से पहले भी एक्ट्रेस ने एंटी एजिंग इंजेक्शन लिया था। 

फिटनेस का रखती थीं खास ध्यान

सामने आए वीडियो में पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में शेफाली जरीवाला बात करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में वो अपनी खूबसूरती को लेकर दावे कर रही हैं। उनका कहना है कि उनकी फिटनेस और ग्लोइंग स्किन के पीछे किसी तरह की क्रीम-लोशन नहीं, बल्कि कुछ और ही है, वो उनका डिसिप्लिन, स्ट्रिक्ट डाइट और जिम में वर्कआउट है। इतना ही नहीं वो इस वीडियो में युवा लोगों को एडवाइस भी देती हैं कि वो किसी झांसे में न आएं और वर्कआउट पर ध्यान दें और उसकी बदौलत ही खूबसूरत दिख सकेंगे। अब इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों को काफी झटका लगा है। इस वीडियो को बार-बार शेयर किया जा रहा है।

यहां देखें वीडियो

क्या था शेफाली का दावा

सामने आए इस वीडियो में पारस छाबड़ा शेफाली जरीवाला से सवाल करते हैं कि आपकी उम्र क्या है और इसके जवाब में वो कहती हैं कि 41 साल की हूं। वो आगे कहते हैं, लेकिन आप इस उम्र की लगती नहीं हैं। इस पर एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्होंने हमेशा अपना काफी ख्याल रखा है और मेरे अच्छे जेनेटिक्स हैं। शेफाली कहती हैं, ‘मुझे लगता है कि वर्कआउट बहुत जरूरी है। ये जो मैं 20 साल से वर्कआउट कर रही हूं, उसका फल मुझे आज मिल रहा है। मेरी कोई बुरी आदतें भी नहीं हैं। मैं फ्राइड खाना भी नहीं खाती। मैं ऐसे शराब-वराब नहीं पीती। मुझे ऐसे कोई शौक ही नहीं हैं तो मुझे लगता है कि वो जो इतना डिसिप्लिन रहा है न इतने सालों का वो आज पे कर रहा है।’ शेफाली आगे कहती हैं, ‘मैं हमेशा यंग लोगों से कहती हूं कि जिम जाओ। वो सबसे एंटी एजिंग चीज है जो आप कर सकते हैं। ये क्रीम लोशन-पोशन लगाने से कुछ भी नहीं होता। वर्कआउट करो।’

पुलिस को मिली थीं ये दवाएं

बता दें, घर पर हुई जांच के बाद अंबोली पुलिस स्टेशन सूत्रों से ने कई अहम जानकारियां साझा की थीं। इस दौरान कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए थे। शेफाली कई सालों से एंटी-एजिंग दवाओं का सेवन कर रही थीं। 27 जून को परिवार ने एक पूजा रखी थी, इसकी वजह से शेफाली ने पूरे दिन व्रत रखा था। दोपहर में उन्होंने एंटी-एजिंग दवा का इंजेक्शन लिया था। वो लगभग 8 साल से इन दवाओं को ले रही थीं। शुरुआती जांच के अनुसार पुलिस का कहना था कि ये भी कार्डियक अरेस्ट की एक अहम वजह हो सकती हैं। फिलहाल अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है। बीते दिन कहा गया कि लो बीपी भी उनकी मौत की एक वजह हो सकती है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *