
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया
कर्नाटक में कांग्रेस सरकार को एक बड़ा झटका लगा है। कर्नाटक हाई कोर्ट ने मंगलवार को वाल्मीकि अनुसूचित जनजाति विकास निगम घोटाले की सीबीआई जांच का आदेश दिया है। अब तक सीबीआई को इस घोटाले से संबंधित खास अनियमितताओं की ही जांच की इजाजत थी, लेकिन हाई कोर्ट ने अब पूरे मामले की व्यापक जांच का आदेश दिया है।
बढ़ गया जांच का दायरा
कोर्ट ने इस मामले की जांच कर रही एसआईटी को जांच के सभी रिकॉर्ड सीबीआई को सौंपने का निर्देश दिया है। इससे जांच का दायरा बढ़ गया है। सीबीआई की जांच में कई सारी खामियां निकल कर सामने आएंगी।
कांग्रेस सांसद और विधायकों के ठिकानों पर हुई थी छापेमारी
जून में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित वाल्मीकि घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में बल्लारी से कांग्रेस सांसद ई तुकाराम और कर्नाटक के तीन विधायकों से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की थी।