13 साल पहले आई ब्लॉकबस्टर, जिसमें खुद को देखकर कांप गया खलनायक, मुंडवा डाली थीं भौंहें


sanjay dutt
Image Source : INSTAGRAM
खलनायक के किरदार से लूटी लाइमलाइट

बॉलीवुड में जब भी खलनायकों का जिक्र होता है अमरीश पुरी से लेकर अमजद खान, आशुतोष राणा जैसे कलाकार का नाम जरूर लिया जाता है। अब इस लिस्ट में एक और एक्टर का नाम शुमार हो चुका है, जिसने 13 साल पहले एक फिल्म में खलनायक के रोल से ऐसी सुर्खियां बटोरी कि अब वह बॉलीवुड के ही नहीं साउथ के भी टॉप विलेन बन गए हैं। कभी हीरो बनकर बॉलीवुड पर राज करने वाला ये एक्टर अब खलनायक बनकर इंडस्ट्री पर राज कर रहा है। हम बात कर रहे हैं संजय दत्त की, जिन्होंने 2012 में रिलीज हुई ‘अग्निपथ’ में ‘कांचा चीना’ का किरदार निभाकर सबको चौंका दिया था।

रीमेक थी अग्निपथ

2012 में रिलीज हुई ‘अग्निपथ’ में ऋतिक रोशन लीड रोल में नजर आए थे और संजय दत्त विलेन की भूमिका में थे। ये फिल्म 1990 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन स्टारर अग्निपथ की रीमेक थी। 2012 में आई अग्निपथ में जहां ऋतिक रोशन ने विजय दीनानाथ चौहान का रोल निभाया था और संजय दत्त कांचा चीना के रोल में थे, वहीं 1990 में रिलीज हुई फिल्म में अमिताभ बच्चन विजय दीनानाथ चौहान के किरदार में थे और डैनी डेन्जोंग्पा ने कांचा चीना की भूमिका निभाई थी।

खुद को देख डर गए संजय दत्त

अग्निपथ के लिए संजय दत्त ने खूंखार अवतार लिया था। इस फिल्म के लिए उन्होंने अपने बाल, भौंहें सब मुंडवा दिया था और कान में बाली, हाथ में बड़े-बड़े टैटू और काले कपड़ों में बेहद खूंखार लुक में नजर आए थे हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, संजय दत्त ने एक इंटरव्यू में कहा था कि डबिंग के दौरान उन्होंने जब खुद को देखा तो बुरी तरह डर गए थे। उन्होंने कहा था- ‘समस्या ये है कि पूरा देश उससे (कांचा चीना) प्यार करने लगा है। मैं हैरान हूं कि लोगों को ये इतना पसंद आया। मैं नागपुर और इंदौर में था और हर तरफ लोग कांचा, कांचा चिल्ला रहे थे। मैं हैरान था कि ये कैसे हो गया?’

sanjay dutt

Image Source : INSTAGRAM

अग्निपथ में कांचा चीना बनकर छा गए थे संजय दत्त

15-20 मिनट बाद निकल गए बाहर

संजय दत्त ने कहा था, ‘मैं डबिंग कर रहा था और 15-20 मिनट बाद मैंने रुककर करण से कहा कि मुझे थोड़ी देर के लिए बाहर जाना है। इस पर करण ने मुझसे पूछा- क्या हुआ? मैंने कहा, अगर मैं वजह बताऊंगा तो आप हंसेंगे। लेकिन, जब वह बार-बार पूछने लगे तो मुझे बताना पड़ा। मैंने कहा कि मैं खुद को इस तरह नहीं देख पा रहा हूं। मुझे खुद को देखकर ही डर लग रहा है। मैं बस यही सोच रहा था कि क्या ये सच में मैं ही हूं।’ उन्होंने बताया कि ये किरदार निभाना उनके लिए बहुत मुश्किल था, लेकिन डायरेक्टर ने उन्हें इतनी अच्छी तरह से गाइड किया कि ये रोल उनके लिए आसान हो गया।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *