Video: जब भिड़ गए बीजेपी MLC अरुण पाठक और IPS अंजलि विश्वकर्मा, अब मामला पहुंचेगा CM योगी के पास


MLC अरुण पाठक और IPS अंजलि विश्वकर्मा के बीच कहासुनी
Image Source : INDIA TV
MLC अरुण पाठक और IPS अंजलि विश्वकर्मा के बीच कहासुनी

लखनऊः बीजेपी एमएलसी अरुण पाठक एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करेंगे। सूत्रों के मुताबिक अपने साथ हुए अपमानजनक व्यवहार की शिकायत अरुण पाठक सीएम योगी से मिलकर करेंगे। दरअसल कानपुर के ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में बीजेपी एमएलसी और सीनियर महिला पुलिस अधिकारी अंजलि विश्वकर्मा के बीच तीखी नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

IPS अधिकारी अंजलि विश्वकर्मा से हुई थी तीखी नोकझोंक

विवाद उस समय शुरू हुआ जब ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में बीजेपी नेता अरुण पाठक अपने साथ गनर को साथ लेकर जाना चाहते थे लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते एंट्री न होने पर वह भड़क उठे IPS अधिकारी अंजलि विश्वकर्मा पर भड़क गए। हालांकि MLC का कहना है वो स्टेडियम से बाहर निकल रहे थे तब विवाद हुआ था। 

एडीसीपी के इस बात पर भड़क गए थे अरुण पाठक

बताया जा रहा है कि स्टेडियम में गनर की एंट्री को लेकर अरुण पाठक एक महिला एसीपी से बहस कर रहे थे। तभी एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा ने कथित तौर पर महिला एसीपी से कहा कि आप चुप रहो..मैं इन्हें पहले भी डील कर चुकी हूं। इसी बात पर बीजेपी एमएलसी भड़क गए। वायरल वीडियो में सुनाई दे रहा है कि एमएलसी अरुण पाठक बार-बार आईपीएस अंजलि विश्वकर्मा से कह रहे हैं कि क्या डील कर चुकी हो.. इसका मतलब बताओ…।

यहां देखें वीडियो 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

प्रत्यक्षदर्शियों और घटनास्थल से मिले फुटेज के अनुसार, अरुण पाठक काफी गुस्से में दिखाई दिए और उन्होंने एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा और एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी से इस बात पर बहस की कि उनके साथ अपमानजनक व्यवहार किया गया। यह विवाद तब और बढ़ गया जब अंजलि विश्वकर्मा के साथ मौजूद एक वरिष्ठ अधिकारी ने अरुण पाठक की सुरक्षा टीम से उनके नाम और पहचान पत्र मांगे। कथित तौर पर इस मांग ने भाजपा नेता को और भी अधिक उत्तेजित कर दिया। बता दें कि कानपुर के ग्रीन पार्क में सांसद 11 और सेना 11 के बीच मैच हो रहा था। मैच में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के साथ में रक्षा राज्य मंत्री और प्रदेश सरकार में मंत्री दानिश आजाद भी हुए शामिल थे।  

 ये भी पढ़ेंः कचरे वाली गाड़ी में बैठकर घर-घर पहुंचे यूपी सरकार के मंत्री, खुद बताया क्यों किया ऐसा काम

हापुड़ः होटल परिसर में बेकाबू कार ने कई लोगों को रौंदा, सीसीटीवी देख आप भी हो जाएंगे हैरान

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *