जैसे ही उड़ने वाला था विमान नजर आ गया खतरनाक सांप, जानें फिर क्या हुआ


ऑस्ट्रेलिया प्लेन में सांप
Image Source : AP
ऑस्ट्रेलिया प्लेन में सांप

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया की एक घरेलू उड़ान में उस वक्त हड़कंप मच गया जब विमान में सांप नजर आया। विमान में सांप नजर आने के बाद फ्लाइट की उड़ान में दो घंटे की देरी हुई। सांप विमान में सामान रखने वाले स्थान पर पाया गया था। अधिकारियों ने बुधवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी है। राहत की बात यह रही कि मामले को समय रहते ही संभाल लिया गया और किसी भी यात्री को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। 

‘खतरनाक लग रहा था सांप’

स्नेक कैचर मार्क पेले के अनुसार, मंगलवार को जब यात्री ब्रिस्बेन जाने वाली वर्जिन ऑस्ट्रेलिया की उड़ान वीए337 में मेलबर्न हवाई अड्डे पर चढ़ रहे थे, तब सामान रखने वाले स्थान पर एक सांप पाया गया। पेले के मुताबिक करीब दो फीट वाला हरे रंग का यह सांप जहरीला नहीं था। उन्होंने कहा कि जब वह अंधेरे में उसके पास पहुंचे तो उन्हें लगा कि यह जहरीला हो सकता है। पेले ने कहा, “जब मैंने सांप को पकड़ा, तब मुझे एहसास हुआ कि यह जहरीला नहीं था। उस समय तक, यह मुझे बहुत खतरनाक लग रहा था।” 

विमना में कैसे आया सांप

दुनिया के ज्यादातर जहरीले सांप ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं। विमानन कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि उड़ान में कुछ समय की देरी हुई। हालांकि, इस घटना में यात्री पूरी तरह सुरक्षित रहे। चूंकि इस तरह के सांप ब्रिसबेन क्षेत्र में पाए जाते हैं, इसलिए पेले का अनुमान है कि यह किसी यात्री के सामान के अंदर से आया होगा। 

बढ़ जाती यात्रियों को परेशानी

सांप को पकड़ने के बाद जब विशेषज्ञों ने जांच की तो पाया कि यह ग्रीन ट्री स्नेक था। शुरू में इसके जहरीला होने की आशंका के चलते मामले को गंभीरता से लिया गया और एहतियात के तौर पर फ्लाइट की उड़ान को रोक दिया गया। स्नेक कैचर मार्क पेली के अनुसार, अगर सांप को समय से नहीं पकड़ा जाता तो इंजीनियरों को विमान के कई पैनल खोलने पड़ते, जिससे फ्लाइट में कई घंटे की अतिरिक्त देरी होती और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता। (एपी) 

यह भी पढ़ें:

जापान में महाविनाश की भविष्यवाणी, लोगों में मची हुई है हलचल

बिलावल भुट्टो की निकल गई सारी हेकड़ी, भारत के सामने अब गिड़गिड़ा रहा, कोई चारा ही नहीं बचा

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *