
शुभमन गिल और ऋषभ पंत
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इसके बाद भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने अच्छी बल्लेबाजी की। कप्तान गिल ने शतक लगाया है, तो वहीं जायसवाल ने अर्धशतक जड़ा है। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम इंडिया पहले दिन 311 रनों का स्कोर बना पाई। लेकिन उपकप्तान ऋषभ पंत बड़ी पारी नहीं खेल पाए और सिर्फ 25 रन बनाकर आउट हो गए।
ऋषभ पंत और गिल के बीच हुई बातचीत वायरल
ऋषभ पंत ने कहा कि बॉल बहुत ही सॉफ्ट हो गया है। आगे जा नहीं रहा है बिल्कुल। इस पर कप्तान शुभमन गिल कहते हैं कि अभी रन नहीं लेंगे इधर। फिर पंत कहते हैं कि देख लेंगे कॉल पर। पहले से ही मत तय कर कुछ भी। कॉल रखेंगे। फिर गिल कहते हैं कि निकलने पर रन लेते हैं। अब इन दोनों की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
https://x.com/StarSportsIndia/status/1940437208042963353
शुभमन गिल ने लगाया शतक
पहले दिन के बाद शुभमन गिल अभी क्रीज पर 114 रन बनाकर मौजूद हैं। वह रवींद्र जडेजा उनका अच्छा साथ निभा रहे हैं और 41 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। इससे पहले यशस्वी जायसवाल ने 87 रन बनाए थे। वहीं करुण नायर ने 31 रनों का योगदान दिया था। जबकि उपकप्तान ऋषभ पंत बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 25 रन बनाकर आउट हुए। केएल राहुल भी 2 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बना लिए हैं।
क्रिस वोक्स ने हासिल किए दो विकेट
इंग्लैंड की तरफ से दूसरे टेस्ट के पहले दिन क्रिस वोक्स ने दो विकेट हासिल किए। उनके अलावा ब्रायडन कार्स ने एक विकेट चटकाया। बेन स्टोक्स और शोएब बशीर के खाते में भी एक-एक विकेट गया।
यह भी पढ़ें:
51 साल पुराना कीर्तिमान एक झटके में ध्वस्त, यशस्वी जायसवाल ने सभी भारतीय प्लेयर्स को पछाड़ा