
कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर
India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला बर्मिंघम के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की तरफ से प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव हुए हैं। प्लेइंग इलेवन में वॉशिंगटन सुंदर को चांस मिला है, लेकिन कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है।
कुलदीप यादव को मिला मौका
भारत की तरफ से कप्तान शुभमन गिल ने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं। साई सुदर्शन, शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह को बाहर रखा गया है। इन प्लेयर्स की जगह आकाश दीप, वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी को मौका मिला है। ऐसा माना जा रहा था कि इस मैच में कुलदीप यादव को मौका मिलेगा, लेकिन कप्तान गिल ने सुंदर पर भरोसा जताया है। क्योंकि वह निचले क्रम पर उतरकर कुछ रन बना सकते हैं। जबकि कुलदीप का बल्लेबाजी पक्ष कमजोर है। गेंदबाजी में कुलदीप उनसे कहीं आगे हैं। कुलदीप ने टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 56 विकेट हासिल किए हैं। जबकि सुंदर के नाम 25 टेस्ट विकेट दर्ज हैं।
बैटिंग की वजह से वॉशिंगटन सुंदर को मिला मौका
भारतीय टीम का कोई भी कप्तान रहा हो। वह हमेशा से ही ऐसा खिलाड़ी चाहता है, जो गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर सके। ताकि वह जरूरत पड़ने पर निचले क्रम पर उतरकर कुछ रन बना सके। इसी वजह से शायद कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है और वॉशिंगटन सुंदर की किस्मत खुल गई है। कुलदीप ने टेस्ट में 199 रन और सुंदर ने 468 रन बनाए हैं।
शुभमन गिल ने कही ये बात
कप्तान शुभमन गिल ने टॉस के समय कहा कि टीम में तीन बदलाव हैं। जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के नाम पर रेस्ट दिया गया है। हमें अच्छा ब्रेक मिला है। यह एक अहम मैच है। तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के मैदान पर होने के कारण हमें लगता है। उस पिच में बहुत कुछ होगा, जहां हम उनका इस्तेमाल कर सकेंगे। हम कुलदीप यादव को खिलाना चाह रहे थे। लेकिन पिछले मैच में निचले क्रम के हमारे प्रदर्शन को देखते हुए बल्लेबाजी लाइन-अप को मजबूती देने का फैसला किया।
यह भी पढ़ें:
ये क्या कर बैठे केएल राहुल, खुद ही कुल्हाड़ी पर मार दिया अपना पैर
अंधेरे में तीर मार रही है टीम इंडिया, एक ही स्पॉट के लिए 7 मैचों में खेल चुके हैं इतने खिलाड़ी