
रोशनी वालिया
बॉलीवुड एक्ट्रेस रोशनी वालिया टीवी की दुनिया का बड़ा नाम हैं और अब तक दर्जनभर से ज्यादा सीरियल्स में अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुकी हैं। रोशनी को अक्सर ही पैपराजी भी पीछा करते नजर आते हैं। हाल ही में रोशनी वालिया पैपराजी को नजर आई थीं। यहां रोशनी को देख पैपराजी फोटो खींचने लगे। लेकिन रोशनी की जैसे ही पैपराजी पर नजर पड़ी तो भाग खड़ी हुईं। इतना ही नहीं रोशनी को उनके बॉडीगार्ड भी प्रोटेक्ट करते नजर आए। हालांकि बाद में रोशनी ने पैपराजी को खूब पोज दिए और तस्वीरें खिंचाईं। लेकिन अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में फैन्स ने भी सवाल पूछ लिया कि भाई किस बात का डर है?
फैन्स ने खूबसूरती की तारीफ
बता दें कि रोशनी वालिया भले ही टीवी की एक्ट्रेस हैं लेकिन सोशल मीडिया पर भी खूब पॉपुलर हैं। रोशनी ने अपने करियर में अब तक 14 सीरियल्स में काम किया है। इसके साथ ही कुछ म्यूजिक वीडियो में भी अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा है। रोशनी इंस्टाग्राम पर भी काफी पॉपुलर हैं और 3 मिलियन से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते है। रोशनी अक्सर ही अपने फैन्स के साथ भी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। फैन्स भी रोशनी की खूब तारीफ करते हैं।
अजय देवगन के साथ नजर आएंगी रोशनी
बता दें कि रोशनी वालिया अब जल्द ही फिल्म ‘सन ऑफ सरदार-2’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर लीड रोल में हैं। इस फिल्म में रोशनी वालिया भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। हालांकि अभी तक रोशनी के इस किरदार का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन रोशनी ने इस फिल्म के टीजर और गानों को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
कई सीरियल्स में किया काम
बता दें कि रोशनी वालिया ने अपने करियर में अब तक कई सुपरहिट सीरियल्स में काम किया है। साल 2010 में आई फिल्म ‘माई फ्रेंड गणेशा 3’ में रोशनी ने कमाल की एक्टिंग की थी। इसके बाद टीवी की दुनिया का सुपरहिट सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ में भी रोशनी ने अहम किरदार निभाया। इसके बाद रोशनी भी टीवी की दुनिया की हिट एक्ट्रेस बन गईं और लगातार सीरियल्स में काम करती रहीं। अब रोशनी टीवी के साथ फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाएंगी।