फॉर्च्यूनर चलाते हुए दिखा रहा था दादागिरी, हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर ने जड़ दिया तमाचा, Video वायरल


वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
Image Source : FB
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

आजकल आपको यूट्यूब पर ऐसे कई सारे गाने सुनने को मिल जाएंगे जो बदमाशी पर लिखे हुए हैं। कई सारे गायक बदमाशी वाले गाना गा रहे हैं और उन्हें सुनकर लोग अपने आप को बदमाश समझ रहे हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आपने ऐसे कई सारे ऐसे वीडियो और रील देखे होंगे जिसमें लोग बदमाशी वाले गाने पर खुद को बदमाश दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। चलिए ये तो रही रील और वीडियो की बात। कई सारे लोग असली जिंदगी में भी बदमाशी दिखाने का काम कर रहे हैं। ऐसा ही एक शख्स ने किया जिसके तुरंत बाद उसे अपने किए का रिएक्शन अपने गालों पर झेलना पड़ा। आइए आपको विस्तार से इसके बारे में बताते हैं।

बस ड्राइवर ने कार चालक को मारा थप्पड़

एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा रहा है जिसमें नजर आता है कि एक कार चालक बस के आगे से चल रही है। बस ड्राइवर हॉर्न बजा रहा है मगर वो फिर भी उसे साइड नहीं देता है। काफी देर तक उस कार चालक ने ऐसा ही किया जिससे बस वाले भी गुस्सा हो गए। वो कुछ देर के बाद बस को आगे जाने के लिए साइड देता है। वीडियो में नजर आता है कि वो लोग उस पर गुस्सा दिखा रहे हैं। कुछ देर बाद नजर आता है कि बस ड्राइवर आगे जाकर उस कार चालक को रोकता है। वो नीचे उतरकर उन्हें बोलता है, ‘निकाल भाई पिस्टल, पिस्टल निकाल’ और इतने में ही बस वाला उसे जोर का तमाचा मार देता है। इसके बाद जब उसे दिखता है कि वो कुछ नहीं कर सकता तो वो वहां से भाग जाता है।

यहां देखें वह वायरल वीडियो

आखिर क्या है यह पूरा मामला?

जींद डिपो से दिल्ली के लिए जा रही हरियाणा रोडवेज की बस के चालक सियाराम ने बताया कि गोहाना से सोनीपत रोड पर एक फॉर्च्यूनर कार चालक ने अचानक उनकी बस के सामने गाड़ी लगा दी और हथियार लहराने लगा। जब चालक ने बस रोकी, तो आरोपी मोहम्मद संजय ने बस में सवार यात्रियों को अपनी कार से टक्कर मारने की कोशिश की। चालक सियाराम की सूझबूझ से बस को साइड में रोका गया। इसके बावजूद, आरोपी ने यात्रियों को कुचलने का प्रयास करते हुए अपनी फॉर्च्यूनर कार को भगा ले गया। हालांकि, कुछ ही दूरी पर उसकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को नशे की हालत में धर दबोचा।

ये भी पढ़ें-

RTO वाले इस बंदे को ढूंढ रहे हैं! भाई की कलाकारी देख आपका दिमाग घूम जाएगा, Video हुआ वायरल

जिसने किए शर्म, उसके फूटे कर्म! ये लड़का इसी विचार पर जिंदा है, आप भी देखें Video





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *