‘बाबा आते नहीं प्रकट होते हैं’, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जिंदगी की हकीकत दिखाएगी ये फिल्म, टीजर में दिखा संघर्ष


Yogi Adityanath
Image Source : INSTAGRAM
योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश के चंद पॉपुलर और दिग्गज नेताओं में गिने जाते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके धारदार भाषण, दमदार पॉलिसी और जनकल्याण के कामों के लिए अक्सर ही सराहना मिलती रहती है। योगी आदित्यनाथ की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही। उत्तराखंड की वादियों से निकला एक लड़का देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मुखिया बना। खास बात ये रही कि योगी न केवल सीएम बने बल्कि अपने दमदार शासन से एक खास पहचान भी बनाई। अब योगी आदित्यनाथ की असल जिंदगी की हकीकत पर्दे पर नजर आने वाली है। सीएम योगी की जिंदगी पर फिल्म बन रही है। इस फिल्म का नाम है ‘अजय: द स्टोरी ऑफ अ योगी’ (Ajey: The Untold Story of a Yogi) और इसका टीजर भी रिलीज हो गया है। 

टीजर में दिखा योगी का संघर्ष

योगी आदित्यनाथ की जिंदगी की ये कहानी दरअसल पहले एक किताब में छपी है। शांतनु गुप्ता नाम के एक राइटर ने योगी आदित्यनाथ की जिंदगी की कहानी को पन्नों पर उतारा और इसे नाम दिया ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’। इस किताब को लोगों ने खूब पसंद किया और योगी आदित्यनाथ की जिंदगी में झांकने मौका मिला। अब इसी किताब पर बनी फिल्म का टीजर भी बुधवार को रिलीज हो गया है। टीजर में योगी आदित्यनाथ की जिंदगी का संघर्ष देखने को मिल रहा है। साथ ही कैसे एक खरा बोलने वाला संत सत्ता की सबसे पहली पंक्ति में खड़ा हो गया। योगी आदित्यनाथ की जिंदगी की हकीकत बयां करती ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में परेश रावल समेत तमाम दिग्गज कलाकार भी नजर आने वाले हैं। 

किसने निभाया योगी का किरदार?

योगी आदित्यनाथ का किरदार निभाने वाले एक्टर अनंत जोशी ने दमदार एक्टिंग दिखाई है। इससे पहले 12वीं फेल फिल्म में भी मनोज कुमार के दोस्त का किरदार निभा चुके अनंत ने ओटीटी सीरीज ‘ये काली काली आंखों’ में भी कमाल का काम किया था। अब योगी आदित्यनाथ के किरदार में अनंत जोशी की एक्टिंग देखने लायक है। अब देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना दमदार प्रदर्शन कर पाती है। लेकिन फिल्म का टीजर देखकर लग रहा है कि कहानी लोगों को पसंद आने वाली है। फिल्म को रविंद्र गौतम ने डायरेक्ट किया है और प्रियंका दुबे के साथ दिलीप झा ने इसकी कहानी तैयार की है। फिल्म में परेश रावल ने भी अहम किरदार निभाया है। आईएमडीबी के मुताबिक फिल्म में अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा और राजेश खट्टर जैसे दमदार कलाकार भी नजर आने वाले हैं। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *