बैन के दो महीने बाद दिखने लगा इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम, दे चुकी है बॉलीवुड में सुपरहिट फिल्म


mawra hocane
Image Source : INSTAGRAM
पति के साथ मावरा।

‘सनम तेरी कसम’ से भारत में चर्चा में आने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन का इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में दो महीने पहले बैन कर दिया गया था और भारत में रहने वाले लोग उनकी प्रोफाइल नहीं देख सकते थे। बाकी पाकिस्तानी एक्टर्स की तरह ही उनके भी सोशल मीडिया हैंडल्स पर ये कार्रवाई की गई थी, लेकिन अब इस दो महीने के बैन के बाद उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में दोबारा इंस्टाग्राम यूजर्स को दिखाई देने लगा है। यह बदलाव ऐसे समय आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव अभी भी जारी है। वैसे कई और पाकिस्तानी एक्टर्स का अकाउंट अभी भी बैन ही है। ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल आ रहा है कि आखिर मावरा की प्रोफाइल कैसे नजर आने लगी है। 

फिर दिखने लगी मावरा की प्रोफाइल

अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को देश में प्रतिबंधित कर दिया था। इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी। हालांकि मावरा का प्रोफाइल अब फिर से भारत में दिख रही है, लेकिन माहिरा खान, आतिफ असलम, फवाद खान और हानिया आमिर जैसे अन्य पाकिस्तानी सितारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स अब भी भारत में ब्लॉक हैं। मावरा होकेन ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर की आलोचना करते हुए इसे सोशल मीडिया पर ‘कायरतापूर्ण’ बताया था। ये उन चंद पाकिस्तानी सितारों में शामिल थीं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की आलोचना करने में जरा भी देरी नहीं की थी। उनकी इस टिप्पणी ने भारतीय दर्शकों के बीच नाराजगी पैदा की और फिल्म उद्योग से भी उन्हें दूर कर दिया गया।

mawra hocane Instagram

Image Source : INSTAGRAM

मावरा हुसैन का इंस्टाग्राम हैंडल।

फिर से दिखा ‘सनम तेरी कसम’ वाला लुक

दिलचस्प बात यह है कि अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के फिर से दिखने से कुछ ही घंटे पहले मावरा ने एक फैन-मेड इंस्टाग्राम रील शेयर की थी, जिसमें उनकी 2016 की बॉलीवुड फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ से उनका लुक दिखाया गया था। इसी फिल्म ने मावरा को भारत में लोकप्रियता दिलाई थी। ये फिल्म रिलीज के वक्त तो फ्लॉप हो गई थी, लेकिन कई सालों बाद जब इसे री-रिलीज किया गया तो इसे देखने वालों का तांता लग गया और फिल्म ने बजट से कई गुना ज्यादा कमाई कर ली और ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन गई। इस फिल्म की री-रिलीज से मेकर्स को तगड़ा मुनाफा हुआ और ऐसे में अब इस फिल्म के सीक्वल पर बात चल रही है।

सीक्वल से बाहर हुईं मावरा

फिल्म के सीक्वल की बात करें तो मावरा को ‘सनम तेरी कसम 2’ से बाहर कर दिया गया है। उनके सह-कलाकार हर्षवर्धन राणे ने इंस्टाग्राम पर घोषणा की कि अगर फिल्म में पिछली कास्ट को दोहराया गया तो वे इसका हिस्सा नहीं बनेंगे। उन्होंने लिखा, ‘हालांकि मैं इस अनुभव के लिए आभारी हूं, लेकिन जैसी स्थिति है और मेरे देश के बारे में की गई टिप्पणियों को पढ़ने के बाद, मैंने निर्णय लिया है कि अगर पिछली कास्ट को दोहराया गया तो मैं सम्मानपूर्वक इससे हट जाऊंगा।’ फिल्म के निर्देशक राधिका राव और विनय सप्रू ने भी पुष्टि की कि मावरा अब इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं हैं। मावरा ने हर्षवर्धन के कदम को पीआर स्टंट बताया था, जिसका एक्टर ने मुंहतोड़ जवाब भी दिया था।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *