
मध्य प्रदेश में अगले 4 दिन तक होगी भारी बारिश
देश में मॉनसून की एंट्री होने के साथ ही अलग-अलग राज्यों में जोरदार बारिश देखने को मिल रही है। इस बीच मध्य प्रदेश के भोपाल, नीमच, नर्मदापुरम, रतलाम और उज्जैन में भी जोरदार बारिश हो रही है। इस कारण मध्य प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। अलर्ट के मुताबिक, 8 जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान 8 इंच तक पानी होने की संभावना जताई गई है। बता दें कि बारिश के पहले दौर में ही भोपाल के निचले इलाके जलमग्न हो गए थे। भीषण बारिश के कारण ओल्ड भोपाल रेलवे स्टेशन के पास अल्पना तिराहे के इलाके में घुटने तक जलजमाव देखने को मिला था।
मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी
बता दें कि लगातार हो रही बारिश और जलजमाव के कारण बाढ़ का पानी होटलों और दुकानों तक में घुस गया। इसके अलावा कई गाड़ियां पानी में फंसने की वजह से बंद हो गई थीं। इसके अलावा मध्य प्रदेश की डिटेल में अगर बात करें तो बुधवार की सुबह से ही भोपाल, सीहोर, रायसेन, उज्जैन, नर्मदापुरम, रतलाम में बारिश हो रही है। इस कारण कई सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं। इन इलाकों में हो रही जोरदार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। भारी बारिश के कारण नीमच-कोटा हाईवे को बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4 दिन तक मध्यप्रदेश में ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
क्या बोले मौसम वैज्ञानिक
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, मॉनसून टर्फ मध्य प्रदेश से गुजर रही है। साथ ही एक लो प्रेशर एरिया भी इस इलाके में एक्टिव है। इस कारण मध्य प्रदेश में जोरदार बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, राज्य के कुछ जिलों में अति भारी बारिश होगी। इन जिलों में डिंडौरी, नीमच, मंदसौर, बालाघाट, सीधी, रतलाम, सिंगरौली और मंडला शामिल हैं। इसके अलावा कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। भोपाल में लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। साथ ही आसमानों में काले बादलों का डेरा है।