
वैभव सूर्यवंशी
Vaibhav Suryavanshi Knock: भारत की अंडर-19 टीम इस वक्त इंग्लैंड में पांच मैचों की यूथ वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए वैभव सूर्यवंशी ने अब तक बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पहले दो मैचों में जबरदस्त बल्लेबाजी की लेकिन वहां वह अर्धशतक लगाने से चूक गए थे। लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 86 रन बनाए। अपनी इस पारी में सूर्यवंशी ने 9 छक्के लगाए और इसके साथ ही उन्होंने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
वैभव सूर्यवंशी ने बना दिया नया रिकॉर्ड
वैभव सूर्यवंशी अंडर-19 यूथ वनडे मैच की पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड राज बावा और मनदीप सिंह के नाम था, उन दोनों यूथ वनडे मैच की एक पारी में 8-8 छक्के लगाए थे। राज बावा ने युगांडा के खिलाफ 2022 में 8 छक्के लगाए थे। वहीं मनदीप ने 2009 में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ एक मैच में 8 छक्के लगाए थे। अंकुश बैंस ने 2013 में जिम्बाब्वे अंडर-19 टीम के खिलाफ एक मुकाबले में 7 छक्के लगाए थे।
अंडर-19 यूथ वनडे मैच में भारत के लिए सबसे छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
- 9 – वैभव सूर्यवंशी बनाम इंग्लैंड U19, नॉर्थम्प्टन, 2025
- 8 – राज बावा बनाम युगांडा U19, तरौबा, 2022
- 8 – मनदीप सिंह बनाम ऑस्ट्रेलिया U19, होबार्ट, 2009
- 7 – अंकुश बैंस बनाम जिम्बाब्वे U19, विशाखापट्नम, 2013
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वैभव कर रहे हैं कमाल की बल्लेबाजी
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे यूथ वनडे मैच में वैभव सूर्यवंशी ने 31 गेंदों में 6 चौके और 9 छक्के की मदद से 86 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 277.42 का रहा। उन्होंने तूफानी पारी खेलकर टीम इंडिया को रन चेज में शानदार शुरुआत दी। बता दें कि सूर्यवंशी ने पहले मैच में 19 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 48 रन बनाए थे। दूसरे मुकाबले में उन्होंने 34 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 45 रन बनाए थे। पांच मैचों की ये सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है।
यह भी पढ़ें
भारतीय कप्तान को फिर मिला धोखा! इंग्लैंड में करवा दी मिट्टी पलीद; गेंद दिखना ही हुई बंद
तेंदुलकर, कोहली और जयसूर्या के बराबर पहुंचा धाकड़ बल्लेबाज, शतक जड़कर किया ऐसा करिश्मा