
मुमताज।
बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार हैं जिन्होंने अपने कॉस्मेटिक सर्जरी के जरिए अपने लुक्स में बदलाव किए हैं। प्रियंका चोपड़ा से लेकर खुशी कपूर तक जैसी अभिनेत्रियों ने खुलकर कॉस्मेटिक सर्जरी की बात कबूल की है। इनके अलावा भी कई हसीनाएं फिलर्स लेने और कॉस्मेटिक सर्जरी को लेकर ट्रोलिंग का शिकार हो चुकी हैं। इस बीच 60-70 के दशक की टॉप अभिनेत्री रहीं मुमताज ने भी ब्यूटी ट्रीटमेंट पर खुलकर बात की। उन्होंने माना कि उन्होंने चीक फिलर्स लिए हैं और हर चार महीने में चीक फिलर्स लेती हैं। इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें प्लास्टिक सर्जरी कराने में भी कोई आपत्ति नहीं है।
मुमताज हर चार महीने में लेती हैं फिलर्स
77 साल की मुमताज ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में चीक फिलर्स लेने की बात कबूल की और साथ ही प्लास्टिक सर्जरी की वकालत की। उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने फिलर्स का इस्तेमाल किया है। मुमताज ने इसके बारे में बात करते हुए कहा- ‘अगर आप वर्कआउट नहीं करते हैं, आप अच्छे नहीं दिखेंगे। मैंने कोई फेसलिफ्ट नहीं कराया है, लेकिन जब मैं बहुत थक जाती हूं तो मैं अपने चेहरे के दायें और बायें हिस्से में फिलर्स लेती हूं और ये एक-दो महीने काम करता है। मैं हर चार महीने में फिलर्स लेती हूं। मुझे अब तक सर्जरी की जरूरत महसूस नहीं हुई।’
प्लास्टिक सर्जरी कराने को भी तैयार हैं मुमताज
इसी के साथ मुमताज ने बताया कि अगर उन्हें जरूरत महसूस हुई तो उन्हें प्लास्टिक सर्जरी में भी कोई आपत्ति नहीं है। मुमताज कहती हैं- ‘अगर आपको लगता है कि आपमें कुछ कमी है तो आपको इसे बिलकुल ठीक करना चाहिए। इसे बदलना कोई क्राइम नहीं है। हर कोई खूबसूरत और अच्छा दिखना चाहता है। अगर मुझे भी लगता है कि मुझे किसी चीज की जरूरत है तो मुझे इस पर काम करना होगा और मैं इसे बदलूंगी। यहां तक कि अगर मुझे प्लास्टिक सर्जरी कराना पड़ा तो मैं कराऊंगी। अगर ये मुझे सुंदर बनाता है तो क्यों नहीं? सभी को ये करना चाहिए।’
इन फिल्मों के जरिए बटोरी वाहवाही
बता दें, मुमताज हिंदी सिनेमा की टॉप अभिनेत्रियों में से रही हैं। वह 60 और 70 के दशक में हिंदी सिनेमा पर राज करती थीं और अपने करियर में उन्होंने तमाम बड़े स्टार्स के साथ काम किया है। ‘दो रास्ते’ में अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से लेकर उन्होंने ‘आपकी कसम’, ‘रोटी’, ‘खिलौना’, ‘सच्चा झूठा’ और ‘प्रेम कहानी’ जैसी फिल्मों के लिए खूब वाहवाही बटोरी। बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ उनकी जोड़ी खूब पसंद की जाती थी और एक समय पर वह इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस रह चुकी हैं।
