
अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन आज बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में गिने जाते हैं। अपने करियर में दर्जनभर से ज्यादा हिट फिल्में दे चुके अभिषेक बच्चन को सारी उम्र अपने पिता से तुलना झेलनी पड़ी। लेकिन अभिषेक ने भी अपने पैशन और जुनून के लिए हार नहीं मानी और लगातार बेहतरीन किरदारों से तारीफें बटोरीं। लेकिन अभिषेक के लिए जिंदगी हमेशा से ही ऐसे नहीं रही है। अभिषेक लंबे समय तक काफी सहमे हुए बच्चे की तरह हुआ करते थे। इतना नहीं अभिषेक की डेब्यू फिल्म ‘रेफ्यूजी’ के बाद भी उनमें कॉन्फिडेंस नहीं आया था। लेकिन फिल्म धूम ने उनकी काफी मदद की और एक आत्म विश्वासी अभिनेता बनाया। अभिषेक ने खुद इसका खुलासा किय है।
धूम फिल्म ने बदली किस्मत
हाल ही में अभिषेक ने हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए इंटरव्यू में बताया, ‘मैं ऐसे कमरों में गया हूं जहां कोई भी आपकी तरफ मुड़कर नहीं देखता। मुझे लगा कि यह मायने रखेगा कि मैं एक फिल्म स्टार हूं, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया।’ उन्होंने कहा, ‘अभिनेता बहुत कमजोर लोग होते हैं। हम आत्मविश्वास से भरे अभिनय करते हैं, लेकिन अंदर से हम डरे हुए बच्चों की तरह होते हैं जो बस देखा जाना और सराहना पाना चाहते हैं।’ 2004 में धूम की रिलीज़ के साथ चीजें बदल गईं, जो एक ब्लॉकबस्टर बन गई और उन्हें वह प्रसिद्धि दिलाई जिसका उन्हें इंतजार था। अभिषेक ने बताया, ‘धूम के बाद, मैं एक होटल की लॉबी में गया और पूरी जगह रुक गई। उस पल का मतलब बहुत ज्यादा था क्योंकि मुझे पहले नजरअंदाज किया गया था।’ उनका मानना है कि असफलता ही आपको वास्तव में सफलता का मूल्य सिखाती है। उन्होंने कहा, ‘सफलता की आधारशिला असफलता की जमीन पर ही रखी जाती है।’ ऋतिक रोशन की दमदार सलाह उसी रात, अभिनेता ऋतिक रोशन, जो अपने डेब्यू के बाद अचानक स्टारडम हासिल कर चुके थे, ने अभिषेक को बधाई दी और उन्हें एक ईमानदार सलाह दी। अभिषेक ने याद करते हुए कहा, ‘उन्होंने मुझे गले लगाया और फुसफुसाए, ‘अब तक यह कुछ नहीं था, तुम्हारी समस्याएं अब शुरू होती हैं। अब तुम्हारे पास खोने के लिए कुछ है।’
अमिताभ बच्चन ने भी की तारीफ
अभिषेक बच्चन की फिल्म धूम ने उन्हें न केवल स्टार बनाया बल्कि आत्मविश्वास से भर दिया। इसके बाद अभिषेक ने अपने पिता के रास्ते पर चलते हुए कई बेहतरीन किरदार निभाए। हालांकि अभिषेक की फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग के बाद भी उन्हें अपने पिता की स्टाडम की छांव में ही रहना पड़ा। इसका अमिताभ बच्चन को भी मलाल रहा और अपने ब्लॉग्स में इसको लेकर बात भी कर चुके हैं। हालांकि बीते दिनों अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक की बेहतरीन कहानियां और दमदार किरदार निभाने को लेकर मुक्तकंठ से सराहना की थी। बीते कुछ साल से अभिषेक बच्चन ने बेहतरीन किरदार निभाए हैं और खूब तारीफें बटोरी हैं।
