सिद्धारमैया ने सस्पेंस खत्म किया, कहा- ‘मैं 5 साल तक कर्नाटक का सीएम बना रहूंगा, इसमें कोई शक नहीं’


Siddaramaiah  Karnataka CM
Image Source : PTI
सिद्धारमैया, मुख्यमंत्री, कर्नाटक

बेंगलुरु: कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सस्पेंस खत्म करते हुए कहा कि मैं पांच साल तक कर्नाटक का सीएम बना रहूंगा। इसमें किसी को संदेह नहीं होना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी एकजुट है और यह सरकार पांच साल तक “चट्टान की तरह मजबूत” रहेगी। रिपोर्टर्स ने जब उनसे यह सवाल किया कि क्या वह पांच साल तक सीएम बने रहेंगे। इस पर सिद्धारमैया ने कहा कि हां मैं पांच साल तक सीएम रहूंगा। इसमें कोई शक नहीं। आपको संदेह क्यों है? उधर, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने भी कहा कि पार्टी किसी तरह का असंतोष नहीं है।

राजनीतिक हलकों और खासतौर से सत्तारूढ़ कांग्रेस के अंदर सिद्धारमैया और डिप्डी सीएम डी के शिवकुमार के बीच सत्ता शेयर के फॉर्मूले का हवाला देते हुए ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि प्रदेश में मुख्यमंत्री को बदला जा सकता है। हालांकि, डीके शिवकुमार ने मंगलवार को कहा कि नेतृत्व परिवर्तन पर कोई चर्चा नहीं हुई है और उन्होंने राज्य में सीएम सिद्धारमैया और पार्टी को मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी में असंतोष की बात गलत है।

क्या वे हमारे हाईकमान हैं?

भाजपा और जेडी(एस) नेताओं द्वारा सीएम को बदले जाने के दावों पर सिद्धारमैया ने पलटवार करते हुए कहा, “क्या वे हमारे हाईकमान हैं?” “आर अशोक (विधानसभा में विपक्ष के नेता) भाजपा के आदमी हैं। बी वाई विजयेंद्र (राज्य भाजपा अध्यक्ष) भाजपा के आदमी हैं। चालावाड़ी नारायणस्वामी (विधान परिषद में विपक्ष के नेता) भाजपा के आदमी हैं। अगर वे ऐसी बातें कहते हैं तो क्या आप लिखेंगे? आपको पुष्टि करनी चाहिए या नहीं?” 

दिन में सपने देख रही बीजेपी

सरकार की स्थिरता के बारे में झूठ फैलाने का भाजपा पर आरोप लगाते हुए सिद्धारमैया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एकजुट है और सरकार पांच साल तक “चट्टान की तरह मजबूत” रहेगी। “कोई भी भाजपा पर विश्वास नहीं करता। वे केवल झूठ बोलते हैं। वे झूठ बोलने में माहिर हैं। वे सच बोलना नहीं जानते। उन्होंने कहा,’ हम सब (कांग्रेस में) एक साथ हैं। जैसा कि मैंने हाल ही में मैसूर में कहा था, हम पांच साल तक सत्ता में रहेंगे। हमारी सरकार चट्टान की तरह मजबूत होगी। भाजपा के लोग दिन में सपने देख रहे हैं,” 

उन्होंने भाजपा पर सत्ता में रहते हुए कुछ नहीं करने का आरोप लगाते हुए पूछा कि उनके पास यह कहने के लिए क्या सबूत बचे हैं कि उन्होंने सिंचाई, ग्रामीण विकास, लोक निर्माण, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में राज्य के विकास के लिए काम किया है? उन्होंने कहा, “वे (भाजपा) करीब चार साल तक सत्ता में रहे और एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व में जेडी(एस) के साथ गठबंधन सरकार में 1.2 साल तक रहे। उन्होंने क्या किया? उन्होंने कुछ नहीं किया। झूठ बोलकर वे लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।”

कांग्रेस में मंत्री पद के दावेदारों के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान फैसला करेगा। “लोकतंत्र में हर किसी को सीएम बनने का अधिकार है। हाईकमान आखिरकार फैसला करेगा। हमारी पार्टी में करीब 140 लोग (विधायक) हैं। केवल 34 लोगों को मंत्री बनाया जा सकता है। उन्होंने पूछा। क्या सभी को मंत्री बनाया जा सकता है?”  

डीके शिवकुमार ने क्या कहा?

इससे पहले दिन में बेंगलुरु में पत्रकारों से बात करते हुए डीके शिवकुमार ने कहा कि सत्तारूढ़ कांग्रेस के भीतर कोई असंतोष नहीं है और जब सिद्धारमैया सीएम हैं, तो नेतृत्व के मुद्दे पर किसी तरह के मतभेद की जरूरत नहीं है। बता दें कि मई 2023 में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद सीएम पद के लिए सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच कड़ी टक्कर थी और कांग्रेस शिवकुमार को मनाने में कामयाब रही और उन्हें डिप्टी सीएम बनाया गया। उस समय ऐसी खबरें थीं कि “रोटेशनल चीफ मिनिस्टर फॉर्मूले” के आधार पर समझौता हुआ था, जिसके अनुसार शिवकुमार ढाई साल बाद सीएम बनेंगे, लेकिन पार्टी की ओर से आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *