हर किसी को कायल करती है ये फिल्म, 1000 से भी ज्यादा भाषाओं में हुआ है अनुवाद, सीधा जुड़ा है भगवान से कनेक्शन


The Jesus
Image Source : INSTAGRAM
‘द जीसस’

फिल्मी दुनिया में कुछ कहानियां केवल पर्दे पर नहीं, बल्कि इतिहास में अपनी अमिट छाप छोड़ जाती हैं। जहां कई फिल्में ऑस्कर, गोल्डन ग्लोब और बाफ्टा जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजी जाती हैं, वहीं कुछ फिल्में बिना किसी पुरस्कार के भी दुनियाभर में अमर हो जाती हैं। ‘द जीसस’ एक ऐसी ही फिल्म है, जिसने पुरस्कारों की सूची में भले नाम न दर्ज कराया हो, लेकिन अपने गहरे संदेश और ऐतिहासिक महत्व के चलते यह अब तक की सबसे अधिक भाषाओं में डब की गई फिल्म बन चुकी है।

1000 से ज्यादा भाषाओं में डब, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

1979 में रिलीज हुई ‘द जीसस’ एक अमेरिकी बाइबिल-आधारित ड्रामा फिल्म है, जिसे पीटर साइक्स और जॉन कृष ने निर्देशित किया था, जबकि इसका निर्माण जॉन हेमैन ने किया। फिल्म में ब्रायन डिकन ने यीशु मसीह की भूमिका निभाई, और उन्होंने इस किरदार को इतनी सहजता से निभाया कि दर्शकों को फिल्म के हर फ्रेम में आध्यात्मिक अनुभव महसूस हुआ। ‘द जीसस’ की खासियत यह है कि इसे दुनियाभर की 1000 से अधिक भाषाओं में ट्रांसलेट किया गया है। इसने एक नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया, जिसे अब तक कोई और फिल्म नहीं तोड़ सकी है। कई रिपोर्ट्स के अनुसार यह फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली मोशन पिक्चर में से एक है।

The Jesus

Image Source : INSTAGRAM

द जीसस।

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म यीशु मसीह के जीवन पर आधारित है। उनके जन्म से लेकर उनके उपदेश, चमत्कार, बलिदान और पुनरुत्थान तक की कहानी को इसमें दर्शाया गया है। यह फिल्म मुख्य रूप से नैरेशन और वॉयस ओवर स्टाइल में बनाई गई है, जो दर्शकों को उस दौर की अनुभूति कराती है। ‘द जीसस’ को मात्र 6 मिलियन डॉलर के बजट में बनाया गया था। यह फिल्म इस मायने में भी खास है कि इसे बिना किसी कास्ट क्रेडिट के रिलीज किया गया था। निर्माता का मानना था कि इस फिल्म का असली श्रेय उन अनगिनत लोगों को जाता है जिन्होंने इसे विभिन्न भाषाओं में अनुवाद कर दुनिया के हर कोने तक पहुँचाया।

कहां देख सकते हैं यह फिल्म?

आज के डिजिटल दौर में इस ऐतिहासिक फिल्म को देखना बेहद आसान हो गया है। YouTube पर ‘द जीसस’ हिंदी और अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में मुफ्त में उपलब्ध है। इसका उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि बाइबिल के संदेश को सरल और प्रभावी तरीके से जन-जन तक पहुंचाना रहा है। फिल्म की शूटिंग इजरायल में की गई थी, ताकि प्रामाणिकता बनी रहे। फिल्म के अंत में यह भी बताया गया कि शूटिंग के दौरान गुड न्यूज़ बाइबल का इस्तेमाल किया गया था, ताकि बाइबिल के सटीक तथ्यों के आधार पर कहानी कही जा सके। ‘द जीसस’ कोई आम फिल्म नहीं, बल्कि एक वैश्विक आंदोलन की तरह है, जिसने भाषा, संस्कृति और सीमाओं को पार करते हुए करोड़ों दिलों को छुआ है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *