
भारत बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन टेस्ट मैच पहले दिन का मौसम
IND vs ENG Edgbaston Test Day 1 Weather: बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 से 6 जुलाई तक खेला जाएगा। इस सीरीज का पहला मैच लीड्स के मैदान पर खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। लीड्स टेस्ट में एक समय भारतीय टीम का पलड़ा भारी दिख रहा था, लेकिन इंग्लैंड ने चौथी पारी में 371 रनों के टारगेट को चेज करने के साथ सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाने में कामयाबी हासिल की। ऐसे में इस मैच में टीम इंडिया की नजरें सीरीज में वापसी करने की होगी ताकि इसे 1-1 से बराबरी पर लाया जा सके। हालांकि भारतीय टीम का एजबेस्टन ग्राउंड में रिकॉर्ड अच्छा नहीं है, जिसमें वह यहां पर एक भी टेस्ट मुकाबले को अपने नाम करने में अब तक कामयाब नहीं हो सके हैं। वहीं दूसरे टेस्ट मैच में पहले दिन का मौसम कैसा रहेगा इस पर भी सभी की नजरें हैं।
पहले दिन के खेल में बारिश होने की अधिक उम्मीद
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल में मौसम को लेकर बात की जाए तो उसमें एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार 2 जुलाई को बर्मिंघम में बारिश होने की करीब 82 फीसदी उम्मीद जताई गई है। वहीं मैच के दौरान 86 फीसदी तक आसमान में बादलों की जमावड़ा भी देखने को मिलेगा। ऐसे में टॉस की भूमिका भी काफी अहम हो जाती है, क्योंकि इस मौसम में तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलेगी। तापमान को लेकर बात की जाए तो वह अधिकतम 21 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की उम्मीद है तो वहीं न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम का एजबेस्टन में रिकॉर्ड रहा बेहतर
एजबेस्टन में अब तक हुए 56 टेस्ट मैचों का रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें पहले गेंदबाजी करने वाली टीम का पलड़ा अधिक भारी रहा है, जिसमें 23 मैचों में पहले बॉलिंग करने वाली टीम जीतने में कामयाब रही है। वहीं पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 18 मैचों को जीतने में सफल रही है, इसके अलावा 15 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। इस मैदान पर टीम इंडिया ने साल 2022 के दौरे पर जब पिछली बार टेस्ट मैच खेला था उसमें उन्हें 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें
इंग्लिश कप्तान ने बुमराह को लेकर क्यों कहा यह भारत की समस्या? खुद को बताया इस खतरनाक भारतीय का फैन
IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं, कैसे होगा तय? शुभमन गिल ने कर दिया खुलासा