IND vs ENG: टीम इंडिया का विजयी अभियान जारी, स्मृति-हरमनप्रीत नहीं 24 साल की इस खिलाड़ी ने जीत में निभाई अहम भूमिका


India vs England Women 2nd T20I
Image Source : INDIA TV
भारत बनाम महिला

भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड दौरे पर अपने विजयी अभियान को 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी जारी रखा। ब्रिस्टल के मैदान पर खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 181 रनों का स्कोर बनाया था, जिसमें 24 साल की खिलाड़ी अमनजोत कौर के बल्ले से 40 गेंदों में 63 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली। वहीं इस टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड महिला टीम 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 157 रनों का स्कोर ही बनाने में कामयाब हो सकी। भारत की तरफ से श्री चरणी इस मैच में गेंद से 2 विकेट लेने में कामयाब रही।

इंग्लैंड की शुरुआत रही खराब, ब्यूमोंट का विकेट अहम समय गंवाया

ब्रिस्टल के मैदान पर खेले गए दूसरे टी20 मैच में जब इंग्लैंड की टीम 182 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तो उनकी शुरुआत काफी खराब रही, जिसमें उन्होंने अपने दोनों ओपनिंग बल्लेबाज जहां 2 के स्कोर पर ही गंवा दिए थे, तो वहीं उन्हें तीसरा झटका 17 के स्कोर पर कप्तान नैट साइवर-ब्रंट के रूप में लगा। यहां से इंग्लैंड की पारी को टैमी ब्यूमोंट और एमी जोंस ने संभाला जिसमें दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 49 गेंदों में 70 रनों की साझेदारी हुई। 87 के स्कोर पर टैमी ब्यूमोंट का 54 रन बनाकर रनआउट होना इस मुकाबले का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।

इसके बाद एमी जोंस भी 32 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गईं। सोफी एक्लेस्टोन ने जरूर अंत में 35 रनों की पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सकी। भारतीय महिला टीम की तरफ से गेंदबाजी में श्री चरणी ने जहां 2 विकेट हासिल किए तो वहीं दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर ने 1-1 विकेट लेने में कामयाब रही।

अमनजोत कौर ने जीता प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड

टीम इंडिया को दूसरे टी20 मैच में जीत दिलाने में 24 साल की ऑलराउंडर खिलाड़ी अमनजोत कौर ने अहम भूमिका निभाई। बल्लेबाजी में जब भारतीय टीम ने 31 के स्कोर पर तीन अहम विकेट गंवा दिए थे, तो उसके बाद अमनजोत ने जेमिमा रोड्रिग्ज के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 55 गेंदों में 93 रनों की साझेदारी की। जेमिमा ने इस मैच में 41 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली। वहीं अमनजोत ने इसके बाद ऋचा घोष के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की और टीम इंडिया का स्कोर 181 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की।

अमनजोत कौर के बल्ले से इस मैच में 40 गेंदों में 63 रनों की पारी देखने को मिली जिसमें उन्होंने 9 चौके लगाए। इसके अलावा गेंदबाजी में भी अमनजोत ने इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट का विकेट हासिल किया। अमनजोत को इस मैच में उनके बेहतरीन ऑलराउंडर खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का भी अवॉर्ड दिया गया।

ये भी पढ़ें

स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, शेफाली वर्मा के साथ मिलकर तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

ईशान किशन ने फिर दिखाया बल्ले का दम, इंग्लैंड में ठोक दिया लगातार दूसरा अर्धशतक

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *