
भारतीय क्रिकेट टीम
भारत और इंग्लैंड के बीच आज से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले का आगाज हो रहा है, जिसमें दोनों टीमों के बीच ये दूसरा मैच एजबेस्टन के स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। वहीं भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में भी तीन बड़े बदलाव देखने को मिले हैं, इसमें नितीश कुमार रेड्डी, आकाश दीप और वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है। वहीं मेजबान इंग्लैंड ने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान 2 दिन पहले ही कर दिया था।
एजबेस्टन टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत – यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश रेड्डी, अकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
इंग्लैंड – जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।
टीम इंडिया एजबेस्टन में अब तक नहीं जीत सकी एक भी मुकाबला
भारतीय टीम का एजबेस्टन के स्टेडियम में रिकॉर्ड देखा जाए तो वह बिल्कुल भी अच्छा देखने को नहीं मिलता है, जिसमें उन्होंने यहां पर कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमें से 7 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। ऐसे में टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है, जिसमें यदि वह इस मैच में भी हार का सामना करते हैं, तो सीरीज में 2-0 से पिछड़ जाएंगे और फिर उनके लिए वापसी करना काफी मुश्किल हो जाएगा।
ये भी पढ़ें
Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच इस दिन महामुकाबला, कब से होगा टूर्नामेंट का आगाज
साउथ अफ्रीका का नहीं खुला WTC प्वाइंट्स टेबल में खाता, जिम्बाब्वे पर जीत का क्या ही फायदा