Jaipur से दिल्ली का सफर अब सिर्फ 3 घंटे में, खुल गया जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेसवे


Jaipur-Bandikui Expressway

Photo:FILE जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेसवे

दिल्ली से जयुपर या जयपुर से दिल्ली आना-जाना और आसान हो गया है। दरअसल, जयपुर-बांदीकुई लिंक लाइन जो 67 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे है जो बांदीकुई को जयपुर रिंग रोड से जोड़ता है, आज से ट्रायल रन के लिए खुल गया है। अगले दस दिन तक ट्रायल के दौरान टोल नहीं लगेगा। ट्रायल के दौरान कोई समस्या नहीं आने पर यह एक्सप्रेसवे आम लोगों के लिए खुल जाएगा। इसके बाद टोल की वसूली शुरू होगी। इस एक्सप्रेसवे के खुल जाने से दिल्ली और जयपुर के बीच यात्रा का समय घटकर 3 घंटे रह जाएगा। आपको बता दें कि यह एक्सप्रेसवे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का हिस्सा है। 

1368 करोड़ रुपए की लागत लगी 

66.91 किलोमीटर लंबा इस एक्सप्रेसवे को बनाने में 1368 करोड़ रुपए की लागत लगी है। टोल की बात करें तो 66.91 किमी जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे पर 150 रुपए टोल चुकाना होगा। हालांकि, अभी ट्रायल रन के दौरान यह नहीं देना होगा। आपको बता दें कि बांदीकुई से जयपुर तक 67 किलोमीटर लंबा नया एक्सप्रेसवे फोर लेन एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे है। इस पर वाहन की अधिकतम गति 120 किलोमीटर प्रति घंटे तय की गई है। इस एक्सप्रेसवे से  बांदीकुई से जयपुर की दूरी अब केवल 25 से 30 मिनट में तय की जा सकती है। वहीं, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के जरिए अब गुरुग्राम से बांदीकुई महज दो घंटे में पहुंचा जा सकेगा।

दिल्ली से जयपुर जाना हुआ आसान 

इस नए एक्सप्रेसवे के खुल जाने से दिल्ली से जयपुर जाना और आसान हो गया है। ऐसा इसलिए कि अब दिल्ली से जयपुर के लिए दो प्रमुख रूट हो गए हैं। इसमें दिल्ली जयपुर हाईवे और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे शामिल है। दो रूट होने से अब यात्रा का समय और जाम से मुक्ति मिलेगी। नए एक्सप्रेसवे पर कुल 5 इंटरचेंज बनाए गए हैं, जहां से वाहन चढ़ और उतर सकते हैं। इन सभी इंटरचेंज पर टोल वसूली की जाएगी। टोल वसूली पूरी तरह फास्टैग आधारित होगा, जिससे यात्रियों को रुकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *