Kolkata law college rape case: रेपकेस में अब ‘लव बाइट’ का एंगल, मनोजित मिश्रा ने शर्ट खोलकर दिखाया


मनोजीत मिश्रा के वकील का खुलासा
Image Source : FILE PHOTO
मनोजीत मिश्रा के वकील का खुलासा

कोलकाता लॉ कॉलेज बलात्कार मामले की जांच चल रही है, वहीं मनोजित मिश्रा के वकील राजू गांगुली ने बुधवार को केस को नया एंगल दे दिया है। उन्होंने दावा किया कि आरोपी मनोजित के शरीर पर “लव बाइट” के अलावा कोई खरोंच का निशान नहीं है। गांगुली ने कहा कि जब उन्होंने मनोजित से पूछा कि 27 जून को क्या हुआ, तो उसने जवाब दिया कि “हर कोई उसे खलनायक बना रहा है।”  मिश्रा के शरीर पर ‘लव बाइट’ के निशान थे, गांगुली ने कहा कि आरोपी ने यह दिखाने के लिए अपनी शर्ट उतारी और दिखाया कि उसके शरीर पर कोई खरोंच का निशान नहीं है। 

मिश्रा ने मुझे दिखाया गर्दन पर लव बाइट-वकील

वकील ने एक निशान दिखाया जिसके बारे में मिश्रा ने कहा कि वह “लव बाइट” है। “मैंने उससे कहा कि ऐसा कहा जा रहा है कि उसके शरीर पर नाखूनों के कई खरोंच के निशान हैं। उसने अपनी शर्ट उतारी, मैंने उसे एक निशान (गर्दन पर निशान) दिखाया और उससे पूछा कि यह क्या है। उसने मुझे बताया कि यह ‘लव बाइट’ है।” जब गांगुली ने आरोपी से पूछा कि उसे लव बाइट कैसे हुआ, तो पुलिस उसे ले गई।  मुझे उस पर नाखूनों के कोई खरोंच के निशान नहीं दिखे। मुझे एक निशान गर्दन पर दिखाई दिया।”

पीड़िता का फोन भी जब्त होना चाहिए

मनोजित के वकील ने कहा, “मैंने कहा कि पीड़िता का फोन भी जब्त किया जाना चाहिए, फोरेंसिक को भेजा जाना चाहिए और कॉल रिकॉर्ड को अदालत के सामने पेश किया जाना चाहिए। रिकॉर्ड देखने के बाद, मुझे लगता है कि शायद यह बलात्कार का मामला नहीं है।” आरोपी के वकील ने जोर देकर कहा कि वह अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं। फिर कहा कि, “मैं 20 जुलाई तक आपको बता पाऊंगा कि यह बलात्कार है या नहीं।” 

Latest Crime News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *