
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति(बाएं) व जोहरान ममदानी (न्यूयॉर्क मेयर पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार)
New York Mayor Election: न्यूयॉर्क सिटी से मेयर पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार भारतीय मूल के ज़ोहरान ममदानी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से दी गई गिरफ्तारी की धमकी से बौखला गए हैं। ममदानी ने सख्त जवाब देते हुए कहा कि वह किसी भी तरह की “धमकी स्वीकार नहीं करेंगे”।
ट्रंप ने ममदानी को क्यों धमकी दी?
ट्रंप ने एक राउंडटेबल में धमकी देते हुए कहा था कि अगर ममदानी अमेरिका के सबसे अधिक आबादी वाले शहर में आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) को काम करने से रोकते हैं, तो उनकी सरकार ममदानी को गिरफ्तार करवा देगी। इतना ही नहीं राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार को ममदानी पर हमला बोलते हुए उन्हें “कम्युनिस्ट” और “पागल” करार दिया था। ट्रंप का दावा है कि ममदानी की नागरिकता अवैध है और वह कम्यूनिस्ट पागल हैं।
ममदानी की नागरिकता पर भी सवाल
राष्ट्रपति ने ममदानी की नागरिकता पर भी सवाल उठाया है। ट्रंप ने दावा करते हुए कि “बहुत से लोग कह रहे हैं कि वह अवैध रूप से यहां हैं”। “अगर वो चुने गए तो हमें उन्हें गिरफ्तार करना ही होगा। हम अपने देश में एक कम्युनिस्ट नहीं चाहते, लेकिन अगर ऐसा है तो मैं उन पर देश की तरफ से कड़ी नजर रखूंगा।” ट्रंप ने यह भी दावा किया कि न्यूयॉर्क को फ्लोरिडा की तुलना में तीन गुना ज्यादा फेडरल फंड्स मिलते हैं और कहा कि वह ममदानी से “मज़े से निपटेंगे”।
ममदानी का जवाब
मंगलवार को ट्रंप की धमकी के बाद ज़ोहरान ममदानी ने एक बयान जारी करते हुए कहा, “संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति ने मुझे गिरफ्तार करने, मेरी नागरिकता छीनने, एक डिटेंशन कैंप में डालने और निर्वासित करने की धमकी दी है। यह इसलिए नहीं कि मैंने कोई कानून तोड़ा है, बल्कि इसलिए क्योंकि मैं ICE को अपने शहर में आतंक फैलाने से रोकूंगा।” उन्होंने कहा, “यह सिर्फ लोकतंत्र पर हमला नहीं है, बल्कि हर उस न्यूयॉर्कवासी को डराने की कोशिश है जो अपनी आवाज उठाने से नहीं डरता।”
रिपब्लिकन पर लगाया आरोप
ममदानी ने ट्रंप पर न्यूयॉर्क के वर्तमान मेयर एरिक एडम्स की तारीफ करने पर भी हमला बोला, जो 2021 में डेमोक्रेट के तौर पर चुने गए थे लेकिन अब स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा, “जब MAGA रिपब्लिकन सामाजिक सुरक्षा तंत्र को खत्म करने और अरबपति दाताओं को फायदा पहुंचाने के लिए न्यूयॉर्क के लाखों लोगों को स्वास्थ्य सेवा से वंचित करने की कोशिश कर रहे हैं, तब एरिक एडम्स का ट्रंप की नफरत और विभाजन की राजनीति का समर्थन करना एक घोटाला है। नवंबर में मतदाता इसे खारिज करेंगे।”
ममदानी की नागरिकता पर क्या है विवाद
33 वर्षीय ज़ोहरान ममदानी का जन्म युगांडा में दक्षिण एशियाई माता-पिता के घर हुआ था। वे 1998 में 7 साल की उम्र में अमेरिका आए और 2018 में अमेरिकी नागरिक बने। कई रिपब्लिकन नेता अब उनकी नागरिकता को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। अगर ममदानी चुनाव जीतते हैं तो वे न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर होंगे।
ममदानी का अभियान
ममदानी ने एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्होंने “व्यवस्था को झटका दिया और राजनीतिक नक्शा फिर से खींच दिया, क्योंकि उनका अभियान पूरी तरह कामकाजी लोगों की जरूरतों पर केंद्रित था”। उन्होंने बताया कि 2024 के चुनावों में ट्रंप को न्यूयॉर्क सिटी में अप्रत्याशित समर्थन मिला, लेकिन ममदानी ने अल्पसंख्यक, प्रवासी और मेहनतकश समुदायों के बीच व्यापक प्रचार कर डेमोक्रेटिक समर्थन वापस हासिल किया। “अगर हम लोगों को सिर्फ यह न बताएं कि वे किसके खिलाफ वोट करें, बल्कि यह दिखाएं कि वे किसके लिए वोट करें — तो हम उन वोटरों को भी वापस जीत सकते हैं, जिन्हें बाकी सबने छोड़ दिया है।,”
ममदानी बढ़त की ओर
वर्तमान में पोल्स दिखा रहे हैं कि ममदानी न्यूयॉर्क के मौजूदा मेयर एरिक एडम्स और रिपब्लिकन उम्मीदवार कर्टिस स्लिवा दोनों से आगे चल रहे हैं। उनका आरोप है कि एडम्स ने ट्रंप प्रशासन के साथ सांठगांठ कर न्यूयॉर्क में आव्रजन छापों की अनुमति दी, ताकि उनके खिलाफ फेडरल भ्रष्टाचार के मामलों को दबाया जा सके। (इनपुट-metro.co.uk)
यह भी पढ़ें
अमेरिकी राष्ट्रपति पर आई सबसे बड़ी आफत, 20 राज्यों ने एक साथ कर दिया ट्रंप पर मुकदमा