
अमनजोत कौर
भारतीय महिला टीम अभी इंग्लैंड के दौरे पर हैं, जहां उसे मेजबान टीम के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के अलावा 3 वनडे मैचों की भी सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया ने टी20 सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबलों को अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है। भारतीय टीम के लिए पहले मैच में जहां श्री चरणी ने जीत में अहम भूमिका अदा की थी तो वहीं दूसरे मुकाबले में युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी अमनजोत कौर का कमाल देखने को मिला जिन्होंने एक खास मामले में विराट कोहली के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।
अमनजोत भारतीय क्रिकेट में कोहली के बाद इस मामले में बनी दूसरी खिलाड़ी
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अमनजोत कौर ने पहले बल्ले से 63 रनों की नाबाद पारी खेली तो वहीं इसके बाद वह गेंदबाजी में भी एक विकेट लेने में कामयाब रही। अमनजोत कौर ने अपने इस प्रदर्शन के दम पर विराट कोहली के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अमनजोत कौर भारतीय क्रिकेट में दूसरी ऐसी खिलाड़ी बन गई हैं, जो एक टी20 इंटरनेशनल मैच में बल्ले से 60 प्लस रनों की पारी खेलने के साथ कम से कम एक विकेट भी हासिल करने में कामयाब रही।
वहीं कोहली की तरह अमनजोत को भी मुकाबले के बाद उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। बता दें कि विराट कोहली ने साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो के मैदान पर खेले गए टी20 मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए जहां नाबाद 78 रनों की पारी खेली थी तो वहीं एक विकेट भी लेने में कामयाब रहे।
अब तक ऐसा रहा है अमनजोत का इंटरनेशनल करियर
दाएं हाथ की बल्लेबाज और मध्यम गति की तेज गेंदबाज अमनजोत कौर का अभी तक का इंटरनेशनल करियर देखा जाए तो उन्होंने 14 टी20 मैचों की 9 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 38.75 के औसत से 155 रन बनाए हैं। वहीं अमनजोत के नाम 6 विकेट भी दर्ज हैं। वनडे में अमनजोत ने 8 मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने बल्ले से जहां 155 रन बनाए हैं तो वहीं गेंदबाजी में 12 विकेट हासिल किए हैं।
ये भी पढ़ें
स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, शेफाली वर्मा के साथ मिलकर तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
टीम इंडिया की 21 साल की खिलाड़ी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, दिग्गज प्लेयर को पीछे छोड़ पहली पोजीशन पर किया कब्जा