
केशव महाराज & टेम्बा बावुमा
साउथ अफ्रीका की टीम इन दिनों दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर है। टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला 6 जुलाई से बुलावायो में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले अफ्रीकी टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार स्पिनर केशव महाराज दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं। ग्रोइन में चोट की वजह से वजह वह दूसरा मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। केशव महाराज के रिप्लेसमेंट के तौर पर इस मैच के लिए सेनुरन मुथुसामी को टीम में शामिल किया गया है। वह दक्षिण अफ्रीका के लिए अब तक 4 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। महाराज की गैरमौजूदगी में वियान मुल्डर इस मैच में कप्तानी करेंगे। आपको बता दें कि पिछले तीन टेस्ट मैचों में अफ्रीकी टीम के लिए मुल्डर तीसरे कप्तान होंगे।
टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने जीता था WTC खिताब
साउथ अफ्रीका की टीम ने जून में लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC का फाइनल खेला था। टेम्बा बावुमा ने उस मैच में कप्तानी की थी और अफ्रीकी टीम ने उस मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम किया था। इसके बाद साउथ अफ्रीका का सामना जिम्बाब्वे से हुआ, जहां पहले टेस्ट मैच में केशव महाराज उनके कप्तान थे। उनकी कप्तानी में अफ्रीकी टीम ने मैच को 328 रनों से अपने नाम किया था। इसके बाद अब जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वियान मुल्डर अफ्रीकी टीम की कप्तानी करेंगे। इस तरह से तीन टेस्ट मैचों में अफ्रीकी टीम तीसरे कप्तान के अंडर में खेलेगी।
जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में केशव महाराज ने रचा था इतिहास
जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में केशव महाराज ने इतिहास रचा था। उस मैच में उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 200 विकेट पूरे किए थे। वह दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट में 200 विकेट लेने वाले पहले स्पिन गेंदबाज बन गए हैं। आपको बता दें कि महाराज से पहले 8 गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के लिए 200 टेस्ट विकेट ले चुके थे, लेकिन वो सभी तेज गेंदबाज थे। महाराज की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में 59 टेस्ट मैच खेले हैं जहां उनके नाम 203 विकेट दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने 11 बार पांच विकेट और एक बार 10 विकेट हॉल लिया है। अब वियान मुल्डर की कप्तानी में साउथ अफ्रीका की टीम कैसा प्रदर्शन करती है ये देखना दिलचस्प होगा।
यह भी पढ़ें
IND vs ENG: टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में हुआ बड़ा बदलाव, इन 3 प्लेयर्स को मिली जगह; बुमराह हुए बाहर
ऐसे जसप्रीत बुमराह किस काम के! आठ दिन का रेस्ट में भी नहीं मिल पाया आराम