दिल्ली का लड़का बना नंबर-1 टीवी होस्ट, फिल्मी हीरो से कम नहीं स्टारडम, अब करण जौहर की फिल्म के लिए हो गया गंजा


Manish Paul
Image Source : INSTAGRAM
मनीष पॉल

होस्टिंग की दुनिया के स्टार मनीष पॉल ने अपने करियर में कई अवॉर्ड सेरेमनी में अपनी हाजिरजवाबी का तड़का लगाया है। टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाले मनीष पॉल बतौर हीरो भी फिल्में दे चुके हैं। लेकिन अब मनीष पॉल जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म में एक धमाकेदार किरदार के लिए तैयार हैं। इस फिल्म के लिए मनीष पॉल ने अपना सिर भी मुंडवा लिया है। ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि करण जौहर के बैनर तले बन रही है। मनीष ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर लुक की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मनीष पॉल ने लिखा, ‘किसी ने मुझे किया कॉन, मेरे बालों को किया गॉन, क्या होगा मेरा कर्मा, डिसाइड करेगा धर्मा।’

करण जौहर ने भी की पुष्टि

मनीष पॉल ने इस लुक की तस्वीरें शेयर कीं तो करण जौहर भी अपनी प्रतिक्रिया दिए बिना नहीं रह सके। करण जौहर ने मनीष की इस पोस्ट के कमेंट में लिखा, ‘मैं आने वाले समय के लिए उत्साहित हूं। वैसे मनीष लुक भी कमाल है।’ दरअसल मनीष पॉल ने अपनी अपकमिंग फिल्म का ऐलान किया है। जिसमें उनका लुक गंजा रहने वाला है। हालांकि मनीष ने इस फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। लेकिन फैन्स को उम्मीद है कि जल्द ही धर्मा प्रोडक्शन्स के साथ मनीष पॉल अपनी अपकमिंग फिल्म में कमाल करते नजर आएंगे। 

दिल्ली का लड़का बना टीवी की दुनिया का नंबर-1 होस्ट

बता दें कि मनीष पॉल होस्टिंग की दुनिया के स्टार हैं और फिल्मों में हीरो का भी रोल कर चुके हैं। हालांकि अभी तक मनीष पॉल को बॉक्स ऑफिस पर कोई खास सफलता नहीं मिली है। इसके बाद भी मनीष पॉल एक्टिंग करते रहते हैं। 3 अगस्त 1981 को दिल्ली के मालवीय नगर में जन्मे मनीष पॉल शुरू से ही शानदार होस्ट रहे हैं। साल 2006 में आए टीवी ‘सीरियल शश्… फिर कोई है’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले मनीष ने कई कहानियों में कमाल किया है। घोस्ट बना मेरा दोस्त, व्हील घर घर में, तीस मार खान समेत कुछ अन्य सीरियल्स में काम किया है। इसके बाद कॉमेडी सरकस का जादू में भी अपनी होस्टिंग का जलवा दिखाया। करीब 1 दर्जन से ज्यादा प्रोग्राम होस्ट करने के बाद मनीष पॉल पॉपुलर हो गए। मनीष पॉल ने साल 2013 में आई फिल्म ‘मिक्की वायरस’ में बतौर हीरो भी काम किया। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। अब मनीष पॉल जल्द ही करण जौहर की अपकमिंग फिल्म में दमदार रोल निभाते नजर आने वाले हैं। जल्द ही इस फिल्म की डिटेल्स की घोषणा कर दी जाएगी। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *