डेब्यू के लिए तैयार स्टारकिड, कर रही थी प्रमोशन, तभी टूटी ब्लाउज की लड़ी, हड़बड़ी में जैसे-तैसे संभाली सिचुएशन


Shanaya Kapoor
Image Source : INSTAGRAM
शनाया कपूर।

संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर अब 25 साल की हो गई हैं और अपनी पहली फिल्म से धूम मचाने के लिए तैयार हैं। जल्द ही थिएटर में उनकी डेब्यू फिल्म रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का नाम है ‘आंखों की गुस्ताखियां’, जिसमें शनाया कपूर के साथ अभिनेता विक्रांत मैसी भी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में एक इवेंट आयोजित किया गया, जिसमें शनाया कपूर भी पहुंचीं। यह इवेंट उनकी पहली फिल्म की रिलीज से पहले खासा चर्चित रहा, खासकर उनके स्टाइल को लेकर, लेकिन इसी दौरान वो एक अजीब घटना का शिकार हुईं, जिसको उन्होंने बखूबी संभाला और अब लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।

खूबसूरत था शनाया का लुक

इस इवेंट में शनाया कपूर ने पीले रंग की नेट साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने ऑफ-शोल्डर ब्लाउज के साथ कैरी किया था। यह ब्लाउज मोतियों की लड़ी पर टिका हुआ था, जो एक बेहद नाजुक और खूबसूरत डिजाइन था। इस खूबसूरत लुक के बीच एक ऐसा पल आया जब शनाया एक ऊप्स मोमेंट का शिकार होते-होते बचीं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि शनाया स्टेज से नीचे उतर रही हैं, एक हाथ में माइक लिए हुए हैं तो दूसरे हाथ से अपने ब्लाउज की मोतियों की डोरी पकड़ रही हैं, जो टूट चुकी थी। उनका ब्लाउज बहुत टाइट फिटिंग का था, इसलिए वह नीचे की ओर खिसक नहीं पाया। इस वजह से शनाया बाल-बाल उस स्थिति से बच गईं, जिससे उनका ब्लाउज खुल सकता था या वे असहज स्थिति में पड़ सकती थीं। 

यहां देखें वीडियो

किसी तरह टला ऊप्स मोमेंट

वीडियो में साफ नजर आता है कि उनका पूरा ध्यान ब्लाउज पर था और वे थोड़ी असहज भी दिखीं, लेकिन उन्होंने इस स्थिति को बेहद ग्रेसफुल तरीके से संभाला। उनकी टीम के किसी सदस्य ने भी उनकी मदद की, जिससे ये ऊप्स मोमेंट बड़ा हादसा बनने से बच गया। यह पूरा वाकया तब हुआ जब शनाया फिल्म के प्रमोशन के लिए स्टेज से नीचे उतर रही थीं। इस दौरान उनका कॉन्फिडेंस और आत्मविश्वास साफ झलक रहा था, जो उनके कैरियर के शुरुआती पड़ाव के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इस इवेंट में उनके साथ उनके पिता, मशहूर अभिनेता संजय कपूर भी मौजूद थे। एक वीडियो में संजय कपूर अपनी बेटी का हाथ पकड़े हुए नजर आए, जो उनके बीच की मजबूत और प्यारी बॉन्डिंग को दर्शाता है।

यहां देखें वीडियो

इस फिल्म से कर रहीं डेब्यू

‘आंखों की गुस्ताखियां’ फिल्म का निर्देशन संतोष सिंह ने किया है। यह फिल्म 11 जुलाई को थिएटर में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के जरिए शनाया कपूर अपने अभिनय की छाप छोड़ने की पूरी कोशिश कर रही हैं। साथ ही विक्रांत मैसी की मौजूदगी फिल्म की कहानी में और भी दम जोड़ती है। इस फिल्म के प्रमोशन इवेंट के दौरान हुई ये घटना और उनका परफॉर्मेंस दर्शकों के बीच उनकी लोकप्रियता बढ़ाने में मददगार साबित होगी। शनाया का स्टाइल और ग्रेस दोनों ही लोगों का ध्यान खींच रहे हैं, जिससे उनकी पहली फिल्म को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *