अनंत जोशी कौन हैं? CM योगी का किरदार निभाने के लिए मुंडवाया सिर, बोले- ‘बलिदान जरूरी है’


  • अनंत जोशी ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। वह कई वेब सीरीज, टेलीविजन शोज और फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उन्हें पहली बार ऑल्ट बालाजी के 'वर्जिन भास्कर' में लीड रोल में देखा गया था, जिसके बाद वह काफी चर्चा में रहे हैं। अनंत जोशी अब सीएम योगी आदित्यनाथ की बायोपिक 'अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' को लेकर सुर्खियों में हैं।

    Image Source : Instagram

    अनंत जोशी ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। वह कई वेब सीरीज, टेलीविजन शोज और फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उन्हें पहली बार ऑल्ट बालाजी के ‘वर्जिन भास्कर’ में लीड रोल में देखा गया था, जिसके बाद वह काफी चर्चा में रहे हैं। अनंत जोशी अब सीएम योगी आदित्यनाथ की बायोपिक ‘अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी’ को लेकर सुर्खियों में हैं।

  • एक्टर अनंत जोशी अपकमिंग फिल्म 'अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रवींद्र गौतम द्वारा निर्देशित यह फिल्म शांतनु गुप्ता द्वारा लिखित योगी आदित्यनाथ - द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर की जीवनी से प्रेरित एक बायोपिक है। अनंत जोशी ने '12वीं फेल', 'ये काली काली आंखें', 'मामला लीगल है' और 'कटहल' जैसे प्रोजेक्ट में काम किया है। अनंत 35 साल के हैं।

    Image Source : Instagram

    एक्टर अनंत जोशी अपकमिंग फिल्म ‘अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रवींद्र गौतम द्वारा निर्देशित यह फिल्म शांतनु गुप्ता द्वारा लिखित योगी आदित्यनाथ – द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर की जीवनी से प्रेरित एक बायोपिक है। अनंत जोशी ने ’12वीं फेल’, ‘ये काली काली आंखें’, ‘मामला लीगल है’ और ‘कटहल’ जैसे प्रोजेक्ट में काम किया है। अनंत 35 साल के हैं।

  • उत्तर प्रदेश की राजनीति पर आधारित इस फिल्म का टीजर बुधवार 2 जुलाई को रिलीज किया जा चुका है। इसके बाद से ही अनंत को सीएम के रूप में देख लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। अनंत ने 'वर्जिन भास्कर' में एक ईमानदार युवा लेखक की भूमिका निभाई थी, जिसने लोगों का ध्यान खींचा। इसके बाद वह कई सीरीज, टीवी शो और फिल्मों में दिखाई दिए। 2023 में, उन्होंने विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' में प्रीतम पांडे की महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई।

    Image Source : Instagram

    उत्तर प्रदेश की राजनीति पर आधारित इस फिल्म का टीजर बुधवार 2 जुलाई को रिलीज किया जा चुका है। इसके बाद से ही अनंत को सीएम के रूप में देख लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। अनंत ने ‘वर्जिन भास्कर’ में एक ईमानदार युवा लेखक की भूमिका निभाई थी, जिसने लोगों का ध्यान खींचा। इसके बाद वह कई सीरीज, टीवी शो और फिल्मों में दिखाई दिए। 2023 में, उन्होंने विक्रांत मैसी की ’12वीं फेल’ में प्रीतम पांडे की महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई।

  • सीएम योगी आदित्यनाथ की बायोपिक में लीड रोल निभा रहे एक्टर अनंत जोशी ने IANS से बातचीत में खुलासा किया कि उन्होंने सिर क्यों मुंडवाया। एक्टर का मानना है कि वो इस किरदार को अच्छे से पेश करने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। अनंत ने कहा, 'मैं अपने पूरे जीवन में भावनात्मक रूप से अपने बालों से जुड़ा रहा हूं। इसे खोना सिर्फ एक कॉस्मेटिक बदलाव नहीं था... यह मेरे खुद के एक हिस्से को खोना था। लेकिन, इस भूमिका के लिए बलिदान की आवश्यकता थी। मुझे पता था कि मैं इसे नकली नहीं बना सकता। मुझे इस किरदार को जीना था। मुझे योगी बनना था, न कि सिर्फ उनके किरदार निभाना था।'

    Image Source : Instagram

    सीएम योगी आदित्यनाथ की बायोपिक में लीड रोल निभा रहे एक्टर अनंत जोशी ने IANS से बातचीत में खुलासा किया कि उन्होंने सिर क्यों मुंडवाया। एक्टर का मानना है कि वो इस किरदार को अच्छे से पेश करने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। अनंत ने कहा, ‘मैं अपने पूरे जीवन में भावनात्मक रूप से अपने बालों से जुड़ा रहा हूं। इसे खोना सिर्फ एक कॉस्मेटिक बदलाव नहीं था… यह मेरे खुद के एक हिस्से को खोना था। लेकिन, इस भूमिका के लिए बलिदान की आवश्यकता थी। मुझे पता था कि मैं इसे नकली नहीं बना सकता। मुझे इस किरदार को जीना था। मुझे योगी बनना था, न कि सिर्फ उनके किरदार निभाना था।’

  • रवींद्र गौतम द्वारा निर्देशित और रितु मेंगी द्वारा निर्मित, 'अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' में अनंत मुख्य भूमिका में हैं। इस मच-अवेटेड बायोपिक फिल्म में परेश रावल, दिनेश लाल यादव (निरहुआ), अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर, गरिमा विक्रांत सिंह और सरवर आहूजा जैसे बेहतरीन सितारे नजर आने वाले हैं।

    Image Source : Instagram

    रवींद्र गौतम द्वारा निर्देशित और रितु मेंगी द्वारा निर्मित, ‘अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी’ में अनंत मुख्य भूमिका में हैं। इस मच-अवेटेड बायोपिक फिल्म में परेश रावल, दिनेश लाल यादव (निरहुआ), अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर, गरिमा विक्रांत सिंह और सरवर आहूजा जैसे बेहतरीन सितारे नजर आने वाले हैं।

  • साल 2025 में सीएम आदित्यनाथ के जन्मदिन के मौके पर इस फिल्म की अनाउंसमेंट की गई थी और तब से मूवी को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त बज देखने को मिल रहा है। साथ ही एक नया पोस्टर भी रिलीज किया गया था। फिल्म 'अजय' 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

    Image Source : Instagram

    साल 2025 में सीएम आदित्यनाथ के जन्मदिन के मौके पर इस फिल्म की अनाउंसमेंट की गई थी और तब से मूवी को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त बज देखने को मिल रहा है। साथ ही एक नया पोस्टर भी रिलीज किया गया था। फिल्म ‘अजय’ 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

  • 'अजेय' का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है, जिसमें अनंत का दमदार अवतार देखने को मिल रहा है। वह अपनी बेहतरीन अदाकारी के अलावा कुछ शानदार किरदार के लिए भी दर्शकों के बीच चर्चा में हैं। अनंत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म 'वो 5 दिन' (2011) से की थी। इसके बाद उन्होंने 'ये सिनेमा है' और 'मेरा राम खो गया' जैसी फिल्मों में अपना दमखम दिखाया।

    Image Source : Instagram

    ‘अजेय’ का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है, जिसमें अनंत का दमदार अवतार देखने को मिल रहा है। वह अपनी बेहतरीन अदाकारी के अलावा कुछ शानदार किरदार के लिए भी दर्शकों के बीच चर्चा में हैं। अनंत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म ‘वो 5 दिन’ (2011) से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘ये सिनेमा है’ और ‘मेरा राम खो गया’ जैसी फिल्मों में अपना दमखम दिखाया।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *