आखिर चल क्या रहा है! असीम मुनीर के बाद अब पाकिस्तान के वायु सेना प्रमुख पहुंचे अमेरिका; जानें वजह


पाकिस्तान के वायु सेना प्रमुख जहीर अहमद बाबर सिद्धू
Image Source : X
पाकिस्तान के वायु सेना प्रमुख जहीर अहमद बाबर सिद्धू

इस्लामाबाद: भारत से पिटने के बाद पाकिस्तान के बड़े सैन्य अधिकारी लगातार अमेरिका का दौरा कर रहे हैं। पहले सेना प्रमुख असीम मुनीर और अब वायु सेना प्रमुख जहीर अहमद बाबर सिद्धू अमेरिका पहुंचे हैं। पाकिस्तान के वायु सेना प्रमुख का अमेरिका दौरा साफ बताता है कि दोनों देशों के बीच कुछ ना कुछ खिचड़ी तो जरूर पक रही है। ऐसा इसलिए भी हो सकता है कि क्योंकि भारत की स्ट्राइक में चीनी हथियारों की पोल खुल चुकी है जिसके बाद अब पाकिस्तान को फिर अमेरिका की याद आई है।

रक्षा सहयोग बढ़ाएंगे अमेरिका-पाकिस्तान

कहा तो यह जा रहा है कि पाकिस्तान के वायु सेना प्रमुख जहीर अहमद बाबर सिद्धू ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और बढ़ाने के लिए अमेरिका की आधिकारिक यात्रा की है। इससे पहले हाल ही में सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने भी अमेरिका का दौरा किया था। यह एक दशक से अधिक समय में किसी सेवारत पाकिस्तानी वायु सेना प्रमुख की पहली अमेरिका यात्रा है।

पाकिस्तानी वायु सेना ने क्या कहा?

पाकिस्तानी वायु सेना ने एक बयान में कहा, ‘‘पाकिस्तान वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू ने अमेरिका की आधिकारिक यात्रा की है। यह एक दशक से अधिक समय में वायु सेना के किसी भी सेवारत प्रमुख की पहली यात्रा है। इससे द्विपक्षीय रक्षा सहयोग और परस्पर हितों को बढ़ावा मिलेगा।’’

मजबूत होंगे पाकिस्तान और अमेरिका के संबंध

बयान में कहा गया है कि जहीर ने अमेरिका यात्रा के दौरान देश के शीर्ष सैन्य और राजनीतिक नेतृत्व के साथ कई महत्वपूर्ण बैठकें की हैं। सिद्धू ने सैन्य सहयोग और प्रशिक्षण के क्षेत्रों में पाकिस्तान और अमेरिका की वायु सेनाओं के बीच मौजूदा संबंधों को और मजबूत करने के लिए पाकिस्तान की प्रतिबद्धता दोहराई है। विस्तृत चर्चा के दौरान दोनों पक्षों ने भविष्य में उच्च स्तरीय सैन्य संबंध स्थापित करने पर भी सहमति व्यक्त की। 

कई मुद्दों पर हुई चर्चा

पेंटागन में सिद्धू ने अमेरिकी वायुसेना के अंतरराष्ट्रीय मामलों की उपमंत्री केली एल सेबोल्ट और वायुसेना प्रमुख जनरल डेविड डब्ल्यू एलोन से मुलाकात की। इस दौरान दोनों पक्ष द्विपक्षीय सैन्य सहयोग, संयुक्त प्रशिक्षण और प्रौद्योगिकी आदान-प्रदान के लिए नई पहल पर सहमत हुए। पाकिस्तानी वायुसेना प्रमुख की यह यात्रा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसीम मुनीर को दोपहर के भोजन के लिए आमंत्रित करने के कुछ सप्ताह बाद हुई है। (भाषा)

यह भी पढ़ें: 

गाजा में इजरायल के हमलों से मचा हाहाकार, IDF के अटैक में 82 लोगों की हुई मौत

America Firing: अमेरिका के शिकागो में दनादन चली गोलियां, 4 की मौत घायल हुए 14 लोग

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *