
इंडोनेशिया के बाली में नौका डूबने के बाद चल रहा बचाव अभियान।
बालीः इंडोनेशिया में बाली द्वीप के लिए जा रही 65 यात्रियों से भरी एक नौका अचानक डूब गई। इससे हाहाकार मच गया। इस दुर्घटना में अब तक कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है। इसमें कम से कम 38 लोग लापता हैं। पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार को हुई। यह फेरी 65 लोगों को लेकर जा रही थी, तभी बुधवार की रात बाली स्ट्रेट में डूब गई।
स्थानीय खोज और बचाव एजेंसी के बयान के मुताबिक जहाज़ ने जावा द्वीप के बन्यूवांगी शहर से प्रस्थान किया था और बाली द्वीप के उत्तर में स्थित एक बंदरगाह की ओर जा रहा था। बन्यूवांगी के पुलिस प्रमुख, रामा समटामा पुत्रा ने बताया कि अब तक 23 लोगों को बचाया गया है, जबकि 4 की मौत हो चुकी है। नाव में 53 यात्री और 12 क्रू सदस्य सवार थे समेत 65 लोग सवार थे। इसके साथ ही 22 वाहन भी लदे थे।
दुर्घटना का कारण अज्ञात
एजेंसी ने कहा, यह एक छोटा जहाज होता है, जिसे फेरी लंगर कहते हैं। सूचना के अनुसार “केएमपी तुनु प्रतमा जया नाम की यह फेरी लंगर छोड़ने के लगभग 25 मिनट बाद ही डूब गई।” हालांकि दुर्घटना का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन कैबिनेट सचिव टेडी इंद्रा विजया ने इसे “खराब मौसम” को जिम्मेदार बताया है। बचाव कार्य जारी है, लापता लोगों की तलाश की जा रही है।