
टीआरपी रिपोर्ट
गुरुवार, 3 जून को नई टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है और हम 25वें हफ्ते की रेटिंग रिपोर्ट लेकर वापस आ गए हैं। मेकर्स अपने लोकप्रिय शो में कई तरह के ट्विस्ट-टर्न जोड़ने और दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। दिलीप जोशी स्टारर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अपने मजेदार ट्रैक के साथ चार्ट पर छा हुआ है। शो ने पहले चार्ट पर राज करने वाले अन्य टॉप शो को पछाड़ दिया है। ‘गुम है किसी के प्यार में’ इस हफ्ते टॉप 5 से बाहर हो गया है। यहां देखें बाकी टीवी शोज के क्या हाल है?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
दिलीप जोशी स्टारर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीआरपी चार्ट में सबसे ऊपर है और इसके एपिसोड ने दर्शकों को शो से जोड़े रखा है। इस हफ्ते शो को 2.3 इंप्रेशन मिले हैं।
अनुपमा
रूपाली गांगुली का पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ इस हफ्ते भी दूसरे स्थान पर बना हुआ है। आर्यन की मौत के बाद, अनुपमा मुंबई में अकेली रह जाती है। शो को 2.1 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं।
ये रिश्ता क्या कहलाता है
समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने इस हफ्ते 2.1 मिलियन इंप्रेशन के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। अरमान और अभिरा सात साल बाद आमने-सामने आते हैं और अभिमान के प्रशंसक चाहते हैं कि वे अपनी बेटी मायरा के लिए फिर से एक हो जाएं।
उड़ने की आशा
कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा का शो ‘उड़ने की आशा’ इस हफ्ते 2.1 मिलियन इंप्रेशन के साथ चौथे स्थान पर है। सचिन और सायली अपने रोमांस से लोगों के दिलों पर राज करने में कामयाब रहे।
लाफ्टर शेफ्स 2
कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह स्टारर ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ 1.6 रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर है। यह शो जल्द ही खत्म होने वाला है। परम सिंह और भाविका शर्मा स्टारर ‘गुम है किसी के प्यार में’ को इस हफ्ते 0.7 रेटिंग मिली है। यह शो बंद होने जा रहा है और टॉप पांच से हो गया। छठे स्थान पर ‘मंगल लक्ष्मी- लक्ष्मी का सफर’ है और सातवें स्थान पर ‘एडवोकेट अंजलि अवस्थी’ हैं। वहीं ‘शिव शक्ति’ आठवें और ‘मन्नत’ दसवें स्थान पर है। हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी के ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ नए सीजन को 0.4 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं। पिछले हफ्ते इस शो को 0.3 मिलियन इंप्रेशन मिले थे। सीआईडी सीजन 2 को 0.4 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं।